Ghoghad.com

घोघड़, ऊना, 22 अक्तूबर : विदेश में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर उपलब्ध हुआ है। वी वन (एम/एस जालंधर कौशल विकास निगम) की ओर से दुबई के जेबेल अली पोर्ट में आईटीवी ट्रेलर चालक पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। यह साक्षात्कार 27 अक्तूबर को सुबह 9 बजे उपमंडल हरोली स्थित कौशल विकास केंद्र, पालकवाह में होगा।

जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि यह भर्ती प्रक्रिया श्रम, रोजगार एवं ओवरसीज प्लेसमेंट विभाग, हिमाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में की जा रही है।

उन्होंने जानकारी दी कि उम्मीदवार कम से कम दसवीं पास हो तथा उसे बुनियादी अंग्रेज़ी का ज्ञान होना चाहिए। आवेदक की आयु 24 से 41 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है। इसके अलावा वैध भारतीय पासपोर्ट और भारी मोटर वाहन (एचएमवी) ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी है। अभ्यर्थी के शरीर पर कोई स्थायी टैटू नहीं होना चाहिए।

चयनित उम्मीदवारों को दुबई में 2250 दिरहम (लगभग 52 हजार रुपये) मासिक वेतन के साथ ओवरटाइम, आवास और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

इच्छुक उम्मीदवार अपने आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा, पासपोर्ट की प्रति और एचएमवी लाइसेंस लेकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। आने-जाने का खर्च उम्मीदवार को स्वयं वहन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय ऊना से दूरभाष नंबर 01975-232087 पर संपर्क किया जा सकता है।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page