घोघड़,चम्बा, 19 अक्तूबर : भरमौर विस क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि भरमौर विस क्षेत्र के विकास खंड मैहला के सर्वांगीण और संतुलित विकास को सुनिश्चित करने के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है। वे शनिवार को ग्राम पंचायत लेच में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री ने कहा कि क्षेत्र की जरूरतों और प्राथमिकताओं के अनुरूप विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा, ताकि यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मिल सकें। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154A (चंबा–भरमौर मार्ग) को और अधिक सुरक्षित एवं सुगम बनाने के लिए विभागीय स्तर पर कार्य चल रहा है। इसके साथ ही मणिमहेश यात्रा मार्ग को भी बेहतर ढंग से विकसित किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जनसभा के दौरान स्थानीय मांगों पर प्रतिक्रिया देते हुए जगत सिंह नेगी ने लेच पैदल पुल की मरम्मत, सिंधुआ पेयजल योजना, तथा लेच गांव के संपर्क मार्ग को पक्का करने हेतु प्राक्कलन के आधार पर आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों और कलाकारों के उत्साहवर्धन हेतु उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से 40 हजार रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर जिला कृषि उपज एवं विपणन समिति के अध्यक्ष ललित ठाकुर ने कहा कि मंत्री जगत सिंह नेगी ने मानसून के दौरान पैदल भ्रमण कर क्षेत्र की अनेक व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया, जिसके लिए क्षेत्रवासी आभारी हैं। उन्होंने लेच पुल की मरम्मत हेतु स्वीकृत धनराशि के लिए भी मंत्री का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि सिंधुआ, लोअर लेच और गुवाड गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा चुकी है, जिससे स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है।
इस अवसर पर सुरजीत भरमौरी (सदस्य निदेशक मंडल, राज्य पथ परिवहन निगम), एसडीएम प्रियांशु खाती, तहसीलदार दीक्षित राणा, बीडीओ बशीर खान, उपनिदेशक उद्यान डॉ. प्रमोद शाह, सहायक निदेशक पशुपालन डॉ. राकेश भंगालिया, अधिशासी अभियंता मीत शर्मा, हमिंद्र चौणा, अधिशासी अभियंता लोनिवि बीसी ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

