घोघड़,चम्बा ,19 अक्तूबर : राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने शनिवार को जनजातीय उपमंडल भरमौर के होली क्षेत्र का दौरा किया।
दौरान प्रवास, मंत्री ने सलूण, भटोला और कुलेठ घार सहित आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और होली विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सभी जन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जाएगा।
इस मौके पर विधायक डॉ. जनक राज ने होली क्षेत्र में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) स्थापित करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई जल विद्युत परियोजनाएं चल रही हैं और आने वाले समय में नई परियोजनाएं भी प्रस्तावित हैं, ऐसे में आईटीआई की स्थापना से युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मिलेंगे।
कुलेठ घार निरीक्षण के दौरान, स्थानीय प्रतिनिधियों ने गांव को हो रहे भूस्खलन खतरे से स्थायी राहत के लिए कदम उठाने का आग्रह किया। इस पर मंत्री ने भरोसा दिलाया कि राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि (SDRF) और लाडा निधि के तहत तैयार प्राक्कलन के आधार पर आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
राजस्व मंत्री ने सलूण और भटोला गांवों में गत मानसून के दौरान हुई प्राकृतिक आपदा के कारणों की तकनीकी जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर, जल शक्ति, वन विभाग और राजस्व विभाग के विशेषज्ञों की एक संयुक्त तकनीकी समिति गठित कर एक माह में रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
उन्होंने होली-उतराला सड़क निर्माण कार्य की भी समीक्षा की और लोक निर्माण विभाग को लाकेवाली माता मंदिर से चन्नी नाला तक सड़क बनाने के निर्देश दिए। साथ ही, वन विभाग को चन्नी नाला पर पैदल पुल निर्माण का कार्य शीघ्र आरंभ करने को कहा।
अपने दौरे के अंत में मंत्री ने लाकेवाली माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ. जनक राज, ललित ठाकुर (अध्यक्ष, जिला कृषि उपज एवं विपणन समिति), सुरजीत भरमौरी (सदस्य, राज्य परिवहन निगम), एडीएम कुलबीर सिंह राणा, डॉ. प्रमोद शाह, बीडीओ बशीर खान, एक्सईएन हमिंद्र चौणा,अधिशासी अभियंता लोनिवि बीसी ठाकुर सहित कई विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

