घोडड़, भरमौर, 12 अक्तूबर : शिव भूमि सेवादल कमेटी की बैठक आज शनिदेव मंदिर भरमौर में अध्यक्ष बली राम जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में कमेटी की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया तथा आगामी कार्यक्रमों को लेकर विभिन्न जिम्मेदारियां सदस्यों को सौंपी गईं। यह निर्णय लिया गया कि कमेटी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर 19 अक्तूबर को चौरासी मंदिर प्रांगण में भगवान शिव को नुआला अर्पित किया जाएगा जिसें सभी लोग निमंत्रित हैं।
सामाजिक सरोकार की भावना को आगे बढ़ाते हुए बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि हाल ही में तहसील होली के हलूण गांव में आई आपदा से प्रभावित आठ परिवारों को कमेटी की ओर से ₹5100 प्रति परिवार आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। कार्यकारिणी के सदस्य 14 अक्तूबर, मंगलवार को प्रभावित परिवारों के पास जाकर यह सहायता राशि वितरित करेंगे।
बैठक में सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया गया कि शिव भूमि सेवादल कमेटी भविष्य में भी समाजसेवा और जनहित के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती रहेगी।
बैठक में सरक्षक संजीव कुमार, मुख्य सलाहकार जालो राम, धीरज कुमार, प्यार चंद, योग राज, शिव चरण, सचिव कमल शर्मा, सुधीर शर्मा, अंकुश शर्मा, शक्ति प्रसाद, कोषाध्यक्ष हेम राज सहित सुमन पंडित, राम शरण, अनीश भरमौरी, गोपाल सिंह, खेम राज, अभिनन्दन पठानिया, अनिल कुमार, राकेश कुमार, अमित कुमार और राज कुमार सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

