Ghoghad.com

घोघड़,चम्बा, 1 अक्तूबर 2025 : भारत सरकार के आदिवासी कार्य मंत्रालय की महत्वाकांक्षी पहल आदि करम योगी मिशन के तहत चम्बा में तीन दिवसीय कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 सितम्बर से 1 अक्तूबर तक डी.डी.ओ. कार्यालय हॉल में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य अधिकारियों व कार्यकर्ताओं की क्षमता को सशक्त बनाकर आदिवासी और ग्रामीण विकास की दिशा में ठोस कदम उठाना था।

इस कार्यशाला में जिला के सभी सात ब्लॉकों से कुल 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें ब्लॉक मास्टर ट्रेनर शामिल थे जिन्हें पांच जिला मास्टर ट्रेनरों की टीम ने प्रशिक्षित किया। आगे चलकर यही ब्लॉक मास्टर ट्रेनर ग्राम स्तर पर कर्मयोगियों को प्रशिक्षित करेंगे, ताकि वे विभिन्न विभागीय योजनाओं का समन्वय कर ग्राम विकास योजनाएं तैयार कर सकें।

कार्यशाला का शुभारम्भ 29 सितम्बर को उपायुक्त चम्बा ने किया। उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाने और मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए इस पहल की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। तीन दिनों तक चले प्रशिक्षण में प्रतिभागियों ने रणनीतिक योजना, योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और सामुदायिक जागरूकता जैसे विषयों पर इंट्रैक्टिव सत्र, समूह चर्चा और व्यावहारिक अभ्यासों में हिस्सा लिया।

1 अक्तूबर को सहायक आयुक्त, उपायुक्त कार्यालय की अध्यक्षता में कार्यशाला का समापन हुआ। समापन सत्र में प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की गई और मिशन के आगामी चरणों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया गया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।

यह पहल आदिवासी समुदायों को सशक्त बनाने और स्थानीय शासन को मजबूत करने की दिशा में केंद्र सरकार के प्रयासों का हिस्सा है, जो सामुदायिक स्तर पर विकास योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध होगी।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page