घोघड़, चम्बा 30 सितम्बर 2025 : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड भरमौर की कार्यकारिणी बैठक आज राजकीय प्राथमिक पाठशाला कन्या भरमौर में खंड अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 23 सितंबर 2025 को शिक्षा सचिव हिमाचल प्रदेश द्वारा नई कंपलेक्स प्रणाली पर जारी अधिसूचना का विरोध करने का निर्णय लिया गया।
शिक्षक संघ ने कहा कि इससे पहले 29 नवंबर 2023 को शिक्षा सचिव ने क्लस्टर सिस्टम संबंधी अधिसूचना जारी की थी। उस समय प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ हुई वार्ता के बाद यह सहमति बनी थी कि नर्सरी से पांचवीं तक प्राथमिक विद्यालय तथा छठी से बारहवीं तक के विद्यालय अलग-अलग प्रशासनिक नियंत्रण में ही संचालित होंगे। क्लस्टर व्यवस्था का उद्देश्य केवल संसाधन साझा करना तक सीमित रहेगा। इस सहमति को ध्यान में रखते हुए 13 फरवरी 2024 को अंतिम अधिसूचना भी जारी की गई थी।
संघ ने आरोप लगाया कि इसके बावजूद शिक्षा विभाग ने बार-बार प्राथमिक शिक्षा ढांचे में छेड़छाड़ की। प्राथमिक शिक्षक संघ को मजबूर होकर 43 दिन तक स्कूली शिक्षा निदेशालय के बाहर अनशन करना पड़ा, जिसे 7 जून 2025 को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर द्वारा मांगें मानने का आश्वासन देने के बाद समाप्त करवाया गया। लेकिन अब तक किसी भी मांग पर अमल नहीं हुआ है। संघ ने कहा कि हाल की अधिसूचना में प्राथमिक विद्यालयों का पूरा प्रशासनिक नियंत्रण प्रिंसिपलों को सौंपने का निर्णय लिया गया है, जिसका प्राथमिक शिक्षक कड़ा विरोध करते हैं।
संघ ने घोषणा की है कि आगामी 5 अक्तूबर 2025 (रविवार) को विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा खंड भरमौर के सभी प्राथमिक शिक्षक सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपमंडल कार्यालय भरमौर के बाहर धरना-प्रदर्शन करेंगे। खंड कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से 23 सितंबर की अधिसूचना को वापस लेने की मांग की है।
बैठक में कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, महिला विंग अध्यक्षा नीलम, प्रकाश चंद (सीएचटी), राखी देवी (जेबीटी), जगदीश चंद (एचटी), पवन कुमार (जेबीटी), अशोक कुमार (जेबीटी), रविंद्र कुमार (जेबीटी), दिनेश कुमार (जेबीटी), सोनू कुमार (जेबीटी), मदन लाल (एचटी), रामेश्वरी (जेबीटी), संतोष कुमारी (जेबीटी), इंदिरा देवी (जेबीटी) सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
