घोघड़, चम्बा, 28 सितम्बर : शिव भूमि सेवा दल की बैठक रविवार को शिव मंदिर खड़ामुख में संगठन के अध्यक्ष बलि राम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया और तीन महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में तय किया गया कि शिव भूमि सेवा दल अपने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर इस वर्ष भी 19 अक्तूबर 2025 को भरमौर स्थित ऐतिहासिक चौरासी धाम में शिव नुआले का आयोजन करेगा। संगठन ने सभी क्षेत्रवासियों से इस पावन अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने की अपील की है।
साथ ही बैठक में होली घाटी के समून गांव में हाल ही में आई आपदा में प्रभावित परिवारों की मदद करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में कहा गया कि जिन परिवारों के घर, खेत और खलियान पूरी तरह से नदी में समा गए हैं, उनकी भरपाई करना कठिन है, लेकिन सामूहिक प्रयासों से उनके पुनर्वास में तेजी लाई जा सकती है। शिव भूमि सेवा दल ने समाज से अपील की है कि आगे आकर इन प्रभावित लोगों के सहयोग व पुनर्निर्माण में योगदान दें।
इसके अतिरिक्त संगठन ने अपनी अगली बैठक 12 अक्तूबर 2025 (रविवार) को भरमौर स्थित 84 मंदिर परिसर में करने का निर्णय लिया। उस दिन शिव नुआले के लिए आवश्यक सामान, राशन और अन्य सामग्री एकत्र की जाएगी तथा आयोजन की रूपरेखा पर भी चर्चा होगी।
संगठन ने अंत में सभी क्षेत्रवासियों से शिव नुआले और राहत कार्यों के लिए अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा जताई।

