घोघड़,चम्बा,(भरमौर) 14 सितम्बर : अगस्त माह कए अंतिम सप्ताह को हुई वर्षा से हुए नुकसान का आकलन करने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री, जनजातीय कार्य दुर्गा दास उइके ने आज रविवार को भरमौर में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में राज्स विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग और विद्युत विभाग के अधिकारियों ने भरमौर में आई आपदा और इससे होने वाले नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में एडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने बताया कि आपदा के दौरान मणिमहेश यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जिसमें चिनूक और एमआई 17 द्वारा 588 यात्रियों को सकुशल भरमौर से चंबा एयरलिफ्ट किया गया ।
बैठक में उपमंडल अधिकारी भरमौर अभिषेक मित्तल ने बताया कि इस आपदा के दौरान 22 लोगों की मृत्यु हुई जिसमें सड़क दुर्घटना में 3, मणिमहेश और कुगती परिक्रमा में 17 व पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण 2 लोगों की जान चली गई।
बैठक में बताया कि इस आपदा में लोक निर्माण विभाग को 60.70 करोड़, जल शक्ति विभाग को 16.81 करोड़, विद्युत विभाग को 10 करोड़, राष्ट्रीय राजमार्ग को 36 करोड़ का नुकसान हुआ है।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चम्बा से भरमौर से बीच सबसे ज्यादा नुकसान लूना, रुंगडी, दुर्गेठी धार, लोथल, कलसुई में हुआ है।
केंद्रीय राज्य मंत्री, जनजातीय कार्य दुर्गा दास उइके ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
इससे पूर्व मंत्री ने चौरासी मंदिर में माथा टेका और पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर तहसीलदार भरमौर तेज राम भारद्वाज, अधिशाषी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग मीत सिंह , सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग राकेश मरोल, सहायक अभियंता विद्युत विभाग किशन चंद , एसएचओ बाबू राम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
