घोघड़,भरमौर, 12 सितंबर : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को आपदा प्रभावित भरमौर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से मिलकर उनका हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि चम्बा जिले में इस बार आपदा ने भारी नुकसान पहुंचाया है। कई जगहों पर सड़कें बह गई हैं, बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित है और अधिकांश बुनियादी ढांचा नष्ट हो गया है। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में स्थायी रूप से पेयजल व अन्य सुविधाओं को दुरुस्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
जयराम ठाकुर तहसील भरमौर के हड़सर से लेकरतहसील होली व तहसील धरवाला के गांवों तक पहुंचे, जहां मणिमहेश यात्रा मार्ग पर भूस्खलन से भारी तबाही हुई थी। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, खेत व बाग-बगीचे बह गए हैं और सड़कें टूटने से लोगों की आर्थिक गतिविधियां ठप हो गई हैं। उन्होंने प्रभावित परिवारों को अधिक से अधिक मुआवजा देने और राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए सरकार से बात करने का आश्वासन दिया।
दौरे के दौरान उन्होंने भरमौर के लिल्ह क्षेत्र का भी निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि यहां की आर्थिक चुनौतियां अन्य इलाकों से अलग हैं, इसलिए सरकार को राहत और पुनर्वास योजनाओं में विशेष उदारता दिखानी चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष ने चौरासी मंदिर में शीश नवाकर प्रदेश की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की और प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से मिली आर्थिक सहायता का लाभ हर पीड़ित तक पहुंचाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।
इस मौके पर भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज सहित भाजपा के स्थानीय नेता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
प्रशासनिक अधिकारियों से बैठक
चंबा प्रवास के दौरान जयराम ठाकुर ने उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें राहत और पुनर्वास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों से फीडबैक लेने के साथ-साथ सुझाव दिए कि दुर्गम व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जल्द से जल्द सहायता पहुंचाई जाए, क्योंकि जल्द ही वहां बर्फबारी शुरू हो सकती है। उन्होंने राहत कार्यों को युद्ध स्तर पर तेज़ करने की आवश्यकता पर बल दिया।

