घोघड़ न्यूज चम्बा, 23 अगस्त : देश की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के लिए मणिमहेश न्यास द्वारा हैलीटैक्सी सेवा की व्यवस्था भी की गई है। जिसका किराया भरमौर से गौरीकुंड व वापिस गौरीकुंड से भरमौर तक 9000 रुपये प्रतिव्यक्ति है। यात्री HeliTaxii लिंक के माध्यम से अपनी टिकट बुक करवा सकते हैं।
जो यात्री केवल एक तरफ यात्रा करना चाहते हैं हैलीटैक्सी सेवा प्रदाता कम्पनी थुम्बी एवीएशन ने उनके लिए कोई स्लॉट तैयार नहीं किया है। केवल दोनों ओर यात्रा करने वाले श्रद्धालु ही हैलीटैक्सी के लिए ऑनलाईन बुकिंग करवा पाएंगे। भरमौर प्रशासन ने अभी इस मामले पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है कि एक तरफ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को यह कम्पनी टिकट बुकिंग स्लॉट क्यों नहीं दे रही है ।