Ghoghad.com

घोघड़,चम्बा, 8 सितम्बर 2025 : जिला चम्बा में हाल ही में आई भारी वर्षा से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए केंद्र सरकार की एक अंतर-मंत्रालयी टीम ने सोमवार को विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। टीम ने स्थल निरीक्षण के साथ-साथ जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर नुकसान का विस्तृत आकलन किया।

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक जिला में आपदा से 434 करोड़ 32 लाख 73 हजार रुपए का नुकसान दर्ज किया गया है। इसमें सबसे अधिक क्षति लोक निर्माण विभाग को 244.61 करोड़, जल शक्ति विभाग को 125.87 करोड़, कृषि और बागवानी क्षेत्र को 20.86 करोड़, एचपीएसईसीएल को 6.54 करोड़, राष्ट्रीय राजमार्ग को 12.64 करोड़, उच्च शिक्षा विभाग को 2.56 करोड़, प्रारंभिक शिक्षा विभाग को 55.95 लाख तथा मत्स्य पालन विभाग को 34.21 लाख की हुई है।

उन्होंने बताया कि जिले में 8608 मकान व अन्य संरचनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिनका नुकसान लगभग 189.30 करोड़ रुपए आंका गया है। इसके अलावा वन विभाग को 1.41 करोड़, स्वास्थ्य विभाग को 87 लाख, नगर परिषद चंबा को 4.5 करोड़ और नगर परिषद डलहौजी को 3.40 करोड़ की क्षति हुई है।

बैठक में उपस्थित केंद्रीय टीम ने भरोसा दिलाया कि नुकसान का संपूर्ण ब्यौरा जल्द ही केंद्र सरकार को भेजा जाएगा, ताकि प्रभावित क्षेत्रों को शीघ्र राहत उपलब्ध करवाई जा सके। टीम ने यह भी कहा कि मनरेगा में मजदूरों के लिए अतिरिक्त मैन डेज बढ़ाने का प्रस्ताव शीघ्र केंद्र को भेजा जाए। साथ ही आपदा प्रबंधन व रोकथाम को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया।

इस अवसर पर व्यय मंत्रालय के उप सचिव कमलदीप वी. पटेल, ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी दीप शेखर सिंघल, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एसडीएम प्रियांशु खाती, सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, विभिन्न विभागों के अधीक्षण अभियंता, डीएफओ, सीएमओ, कृषि-बागवानी, पर्यटन व पंचायत विभाग के अधिकारी सहित अन्य कई कर्मचारी मौजूद रहे।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page