घोघड़,चम्बा, 6 सितम्बर : मणिमहेश यात्रा के दौरान फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित उनके गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) द्वारा 29 अगस्त से विशेष बस ऑपरेशन शुरू किया गया था। निगम के चंबा क्षेत्रीय कार्यालय के अनुसार इस दौरान कुल 196 बसों के माध्यम से 8518 श्रद्धालुओं को नि:शुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की गई।
एचआरटीसी के उपमंडलीय प्रबंधक शुगल सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को पठानकोट, कांगड़ा, लंगेरा सहित विभिन्न स्थलों तक सुरक्षित भेजा गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन के निर्देशानुसार निगम ने लगातार कई दिनों तक यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए विशेष सेवाएं चलाईं।
एचआरटीसी के उपमंडलीय प्रबंधक शुगल सिंह के अनुसार, अब स्थिति सामान्य हो जाने और सड़क मार्ग बहाल होने के बाद 7 सितंबर से एचआरटीसी अपने नियमित रूटों पर बस सेवाएं बहाल कर देगा। चम्बा डिपो से चलने वाली निगम की बसें अब उन्हीं स्थानों तक संचालित होंगी, जहां तक सड़क यातायात सुचारू कर दिया गया है।
