मणिमहेश यात्रा के दौरान लाकों श्रद्धालुओं के भोजन की अधिकतर जिम्मेदारी लंगर सेवा समितियों के ऊपर निर्भर करती है। मणिमहेश यात्रा का संचालन कर रहे मणिमहेश न्यास ने इस यात्रा के दौरान लंगर स्थापित करने के लिए उन्हें अस्थाई प्लॉट जारी कर रहा है।
लंगर समितियां इस सेवा के लिए मणिमहेश न्यास कार्यालय भरमौर में यहां दिए गए प्रपत्र भरकर जमा कर हासिल कर सकती हैं।