Ghoghad.com

घोघड़,ऊना, 16 जुलाई : प्रदेश में स्टेज कैरिज (टेम्पो ट्रैवलर) बस रूटों के लिए आवेदन करने की समय-सीमा को बढ़ा दिया गया है। अब इच्छुक परिवहन संचालक 21 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। यह जानकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अशोक कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि पहले यह आवेदन 14 जुलाई तक आमंत्रित किए गए थे, लेकिन अब अंतिम तिथि को संशोधित करते हुए 21 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। आवेदक विभाग की वेबसाइट https://online.himachaltransport.hp.gov.in/publiclogin पर लॉगिन करके आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

जिला ऊना में चयन के लिए 15 रूट निर्धारित किए गए हैं साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में कुल 350 बस मार्गों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन रूटों के लिए निर्धारित नियम, शर्तें और चयन प्रक्रिया का पूरा विवरण परिवहन विभाग की वेबसाइट https://himachal.nic.in/transport पर उपलब्ध है।

इसमें चम्बा जिला के 05 उपमंडलों के 41 रूटों पर टैम्पों ट्रैवलर चलाने के लिए स्टेज कैरिज बस रूटों के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं।

आवेदन या रूट संबंधी किसी भी जानकारी के लिए आवेदक क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ऊना में किसी भी कार्य दिवस में व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर सकते हैं या कार्यालय के दूरभाष नंबर 01975-203020 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page