घोघड़, चम्बा, 16 जुलाई : अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला-2025 के तहत आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए कलाकारों की चयन प्रक्रिया 21 व 22 जुलाई को आयोजित की जाएगी। ऑडिशन का आयोजन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चम्बा में किया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने दी।
उन्होंने बताया कि कलाकारों के ऑडिशन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेंगे। चयन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए तीन अलग-अलग ऑडिशन कमेटियों का गठन किया गया है।
21 जुलाई को भरमौर, पांगी, सलूणी, चुराह, भटियात और डलहौजी उपमंडलों से आने वाले कलाकारों का ऑडिशन होगा, जबकि 22 जुलाई को चम्बा उपमंडल सहित जिले से बाहर के कलाकारों की प्रतिभा का मूल्यांकन किया जाएगा।
मिंजर मेले के रंगारंग मंच पर प्रस्तुति देने के इच्छुक कलाकारों के लिए यह सुनहरा अवसर होगा।
