घोघड़, भरमौर, 8 जुलाई 2025 : भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत आज भरमौर स्थित मिनी सचिवालय में बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) और BLO सुपरवाइज़रों के लिए तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री कुलबीर सिंह राणा, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भरमौर ने भाग लिया।
प्रशिक्षण सत्र में मास्टर ट्रेनर गोपाल सिंह चौहान और ALMT ट्रेनर रूप सिंह नेगी, जो वर्तमान में नायब तहसीलदार धरवाला के पद पर कार्यरत हैं, ने उपस्थित अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया।
इस प्रशिक्षण में भरमौर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों से BLO और सुपरवाइज़र (क्रमांक 1 से 40 तक) उपस्थित रहे। कार्यशाला का उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन और सत्यापित करने की प्रक्रिया को बेहतर बनाना है।
प्रशिक्षण के दौरान यह निर्देश दिया गया कि सभी BLO अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे, नए वोटरों का नाम जोड़ेंगे तथा मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण भी करेंगे। यह विशेष अभियान 21 जुलाई से 21 अगस्त 2025 तक चलाया जाएगा।
कार्यशाला के माध्यम से निर्वाचन से जुड़े कार्यों को पारदर्शी व सटीक ढंग से संपन्न कराने पर बल दिया गया, जिससे आने वाले चुनावों में मतदाता सूची त्रुटिरहित और अद्यतन हो सके।