घोघड़, चम्बा, 8 जुलाई 2025 : जिला चंबा के विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत राडी के वार्ड गुडासा में उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए इच्छुक व्यक्तियों और संस्थाओं से खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा 28 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। ऑफलाइन या कार्यालय में प्राप्त किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
पात्रता और आवश्यक दस्तावेज:
-
योग्यता: न्यूनतम दसवीं पास
-
आयु सीमा: 18 से 45 वर्ष
-
पात्र आवेदक: ग्राम पंचायत, सहकारी सभाएं, स्वयं सहायता समूह, महिलाएं, विधवाएं, एकल नारी, शारीरिक रूप से दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक, शिक्षित बेरोजगार व्यक्ति (जिनके परिवार में कोई भी सदस्य नियमित रोजगार में न हो)।
ऑनलाइन आवेदन के दौरान अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज:
-
10वीं पास प्रमाण पत्र
-
बेरोजगारी या भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
-
बीपीएल/SC/OBC/ST प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
-
आवेदक की वार्ड निवासी होने की ग्राम पंचायत से पुष्टि
-
दिव्यांगता प्रमाण पत्र, विधवा/एकल नारी से संबंधित दस्तावेज
-
दुकान की उपलब्धता व भंडारण क्षमता से संबंधित जानकारी
-
संस्था के मामले में विक्रेता की शैक्षणिक योग्यता भी 10वीं पास होनी चाहिए
आवेदन पोर्टल: https://emerginghimachal.hp.gov.in
संपर्क:
अधिक जानकारी के लिए विभागीय हेल्पलाइन 01899-222401 पर कार्य दिवसों में संपर्क किया जा सकता है।