Ghoghad.com

दिल्ली 10,अगस्त : केंद्रीय रेलवे और सूचना प्रौद्योगिकी मन्त्री श्री अश्वनी वैष्णव ने संसद में राज्य सभा सदस्य प्रोफेसर डॉक्टर सिकंदर कुमार को बताया की 30 जून 2023 तक भारत नेट परियोजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैण्ड सुविधा प्रदान करने के लिए कुल 121.53  करोड़ रूपये खर्च किये गए हैं ।

 उन्होंने बताया की भारत नेट परियोजना के अन्तर्गत 30 जून 2023 तक देश की 1 ,94 ,909  ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंक नेटवर्क की सुविधा प्रदान की गई है तथा इसी अवधि में हिमाचल प्रदेश की 408 पंचायतों को ब्रॉडबैंड नेटवर्क की सुविधा प्रदान की गई है । उन्होंने बताया की सभी पंचायतों को  ब्रॉडबैंक नेटवर्क की सुविधा से जोड़ने के लिए इस सुविधा का बिस्तार किया जा रहा है।

  प्रधान मन्त्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश में इस समय 1,130.47  किलोमीटर लम्बी सड़कों का निर्माण कार्य  चल रहा है।

संसद में राज्य सभा सदस्य प्रोफेसर डॉक्टर सिकंदर कुमार के सड़कों से सम्बंधित प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मन्त्री निरंजन ज्योति ने बताया की  प्रधान मन्त्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत अब तक हिमाचल प्रदेश में 20,850.58 किलों मीटर लम्बी सड़कों का निर्माण किया गया है ।

उन्होंने बताया की प्रधान मन्त्री ग्राम सड़क योजना के पहले चरण में   हिमाचल प्रदेश में कुल 19,660  सड़क मार्ग का निर्माण किया गया जिसमे से 14,153 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया गया जबकि 5,507 किलो मीटर लम्बी सड़कों को अपग्रेड किया गया ।

उन्होंने बताया की प्रधान मन्त्री ग्राम सड़क योजना के दूसरे  चरण में 97 सड़क मार्ग कार्यों के अन्तर्गत   हिमाचल प्रदेश में   कुल 1,184   सड़क  मार्ग का निर्माण किया गया  ।

उन्होंने बताया की प्रधान मन्त्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत इस समय  बिलासपुर में 3,चम्बा में 36 , काँगड़ा में 10 ,किन्नौर में 15 ,कुल्लू में 41 , लाहौल स्पीति में 4 ,मण्डी में 21 , शिमला में 65 , सिरमौर में 21 , तथा सोलन में 1 सड़क मार्ग के निर्माण का कार्य चल रहा है ।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page