Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा 4 अप्रैल : चम्बा जिला योजना, विकास एवं  बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम, ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण लघु सिंचाई योजनाओं, स्वच्छता कार्यक्रम के तहत स्वच्छ भारत अभियान,  टीबी नियंत्रण कार्यक्रम, मिड डे मील, एकीकृत बाल विकास परियोजना के तहत बच्चों के कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं, पर्यावरण संरक्षण व पौधारोपण,  स्वच्छ पेयजल तथा खाद्य सुरक्षा इत्यादि  सहित विकास के अन्य कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में वित्त वर्ष 2024-25  के विकेंद्रीकृत योजना कार्यक्रमों के तहत स्वीकृत योजनाओं,  क्षेत्रीय विकेंद्रीकृत योजना (एसडीपी), विधायक क्षेत्रीय विकास निधि योजना (वीकेवीएनवाई), मुख्यमंत्री ग्राम पथ योजना (एमएमजीपीवाई) पिछड़ा क्षेत्र उप-योजना के तहत से संबंधित कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक के उपरांत विभिन्न विभागों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए में कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में विकास के लक्ष्यों को हासिल करने में अधिकारियों व कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी बेहतरीन समन्वय के साथ कार्य करें ताकि न्यूनतम समय अवधि में विकास के निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करते हुए आमजन को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।  विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विकास दर की दृष्टि से जिला चम्बा देश के आकांक्षी जिलों में शामिल है जिसके लिए धन की उपलब्धता सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों तथा जन प्रतिनिधियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए परिश्रम के साथ कार्य करने की आवश्यकता है।  उन्होंने कहा कि  हिमाचल प्रदेश सरकार जिला चम्बा में विकास कार्यों को विशेष प्राथमिकता दे रही है।
विधानसभा अध्यक्ष ने उपायुक्त चम्बा को निर्देश दिए कि आज की बैठक में विकास के जिन महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की गई है उन्हें भविष्य में जिला स्तर पर विकास कार्यों की प्रगति से संबंधित होने वाली  बैठको में भी विशेष रूप से शामिल किया जाए ताकि भविष्य में विकास के महत्वपूर्ण पहलुओं के सकारात्मक परिणाम दिखाई दें। उन्होंने कहा कि लंबे समय से लंबित कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उन्हें न्यूनतम समयावधि में भीतर पूरा करें तथा उनके उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करवाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबे समय से आरंभ न हो सके विकास कार्यों के बजट को अन्य जगहों पर खर्च किया जाए ताकि सरकार द्वारा दी गई धनराशि का क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सके।
बैठक में जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश ठाकुर ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत करवाया कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान जिला के 1 लाख 46 हजार  मनरेगा जॉब कार्ड धारकों ने 69 लाख 32 हजार कार्य दिवस पूरे किए  जो कि निर्धारित लक्ष्य 49 लाख 92 हजार कार्य दिवसों की तुलना में 139 प्रतिशत  है तथा इस पर 294 करोड़ 14 लाख खर्च किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वित वर्ष 2024-25 के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 16906 आवास स्वीकृत हुए हैं जिनमें से 1236 आवास बनाए जा चुके हैं। वित्त वर्ष 2024 25 की अवधि में जिला में 320 स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित कर उन्हें 59 लाख 70 हजार रुपए  रिवोलविंग फंड तथा 61 लाख 35 हजार रुपए का संचयी निवेश प्रदान किया गया।
स्वास्थ्य विभाग से संबंधित समीक्षा के दौरान जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विपिन ठाकुर ने विधानसभा अध्यक्षको बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 22 अगस्त 2024 को जिला के जनजातीय क्षेत्र की पांगी (किलाड़) में दिव्यांग जनों के लिए एक स्वास्थ्य जांच शिविर  का आयोजन किया गया जिसमें 141 दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 की अवधि में जिला में 26980 एचआईवी/एडस जांच की गई, 632 आंखों के ऑपरेशन किए गए तथा 4852 संस्थागत प्रसव करवाए गए।
बैठक में उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय की ओर से ओएसडी उमाकांत ने जानकारी दी की मध्यकालीन भोजन के तहत जिला में वर्ष 2024-25 की अवधि में 64108 बच्चों को मध्यकालीन भोजन उपलब्ध कराया गया तथा इस पर कुल 6 करोड 68 लाख रुपए खर्च किए गए।
इसे पूर्व उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि बैठक में उनके द्वारा दिए गए निर्देशों की शत-शत प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र चम्बा के विधायक नीरज नैय्यर, विधानसभा क्षेत्र भरमौर के विधायक डॉ जनक राज, पूर्व प्रत्याशी चुराह यशवंत खन्ना, मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष ललित ठाकुर, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एडीएम अमित मेहरा, एसडीएम प्रियांशु खाती,एसी टू डीसी पीपी सिंह, अधीक्षण अभियंता लोनिवि दिवाकर सिंह पठानिया, जल शक्ति विभाग राजेश मोंगरा, एचपीएसबीएल राजीव कुमार ठाकुर, वन अरण्यपाल अभिलाष दामोदरन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बिपन ठाकुर, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश ठाकुर, जिला राजस्व अधिकारी, विक्रमजीत सिंह, जिला योजना अधिकारी जीवन सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी तथा गैर सरकारी सदस्यगण उपस्थित थे।

Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page