Ghoghad.com

घोघड़, धर्मशाला, 4 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने EKLAVYA MODEL RESIDENTIAL SCHOOL SELECTION TEST-2025 की अस्थायी उत्तर कुंजियाँ (Provisional Answer Keys) जारी कर दी हैं। यह परीक्षा 23 मार्च 2025 को प्रदेशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी।

सचिव, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड डाॅ. मेजर विशाल शर्मा ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी है। बोर्ड ने Series A, B, C और D की उत्तर कुंजियाँ अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर अपलोड की हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को इनमें किसी उत्तर को लेकर आपत्ति हो तो वे अपनी आपत्ति प्रमाणित तथ्यों सहित 4 अप्रैल से 10 अप्रैल 2025 तक ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं।

आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया :

अभ्यर्थी hpbosesopapersetting.43@gmail.com पर अपनी आपत्ति मेल कर सकते हैं। वे अपनी आपत्ति दस्तावेजी रूप में बोर्ड कार्यालय में भी कार्य दिवसों में जमा करवा सकते हैं। किसी भी आपत्ति पर विचार 11 अप्रैल 2025 के बाद नहीं किया जाएगा। डाक से भेजी गई आपत्तियाँ 11 अप्रैल 2025 शाम 5 बजे तक बोर्ड कार्यालय में पहुँचना अनिवार्य है।

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि प्रमाणिक तथ्यों के बिना भेजी गई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी फोन नंबर 01892-242134 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

अंग्रेजी माध्यम परीक्षा की उत्तर कुंजी :

हिन्दी माध्यम परीक्षा की उत्तर कुंजी :


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page