घोघड़, चम्बा, 12 मार्च : उपनिदेशक कृषि भूपेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा किसान-पशुपालकों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से कंपोस्ट खरीद योजना के तहत जिला चम्बा में कृषि विभाग 3 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से देसी गाय का गोबर खरीद रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किसान-पशुपालक सीधे विभाग को गोबर बेच सकते हैं जिसका भुगतान उनके बैंक खातों में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी पशुपालक किसान इस योजना का लाभ उठा सकतें है। बताया कि योजना का प्रचार प्रसार तथा लोगों में जागरूकता लाने के लिए कृषि विभाग की ओर से जागरूकता शिविर आयोजित किया जा रहे हैं।
जानकारी के लिए इच्छुक पशुपालक किसान कम्पोस्ट की आपूर्ति करवाने के लिए अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में आकर या प्रदेश सरकार द्वारा कंपोस्ट खरीद अधिकृत एजेंसी के दूरभाष नंबर 8278856756 पर संपर्क कर सकते हैं।