घोघड़,धर्मशाला, 07 मार्च : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की वार्षिक परीक्षा को रद्द करने का आदेश जारी किया है। यह फैसला तब लिया गया जब बोर्ड कार्यालय को 7 मार्च 2025 को एक शिकायत मिली कि चम्बा जिले के शासकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चुवाड़ी में परीक्षा प्रश्न पत्र निर्धारित समय से पहले ही खोल दिए गए थे।
बोर्ड ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए “एग्जाम मित्र ऐप” के माध्यम से उपलब्ध वीडियो क्लिप्स की जांच की और शिकायत को सही पाया। इसके बाद, बोर्ड के अध्यक्ष ने परीक्षा नियमन 1993 की धारा 2.1.2 के तहत अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए राज्यभर में इस परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया।
बोर्ड सचिव डॉ. (मे.) विशाल शर्मा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा की नई तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। इस फैसले से छात्रों को असुविधा जरूर होगी, लेकिन परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए यह आवश्यक कदम उठाया गया है।
(अधिक जानकारी और अपडेट के लिए घोघड़ न्यूज़ के साथ बने रहें।)