घोघड़,चम्बा,0 5 मार्च : महिला एवं बाल विकास विभाग, भरमौर के तत्वावधान में आज पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होली में “वो दिन योजना” के तहत मासिक धर्म स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक ने छात्राओं को मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने और स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया। इस दौरान मास्टर ट्रेनर दीपिका, अंकिता और सीडीपीओ कार्यालय के विनोद कुमार ने छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने, हाथ धोने के सही तरीकों और उचित उत्पादों (जैसे सैनिटरी पैड्स) के उपयोग के महत्व पर जानकारी दी।
उन्होंने छात्राओं को बताया कि मासिक धर्म एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जिसे बिना किसी संकोच के स्वीकार करना चाहिए। साथ ही, इस विषय पर शिक्षकों और अभिभावकों की भूमिका पर भी चर्चा की गई, ताकि वे बच्चियों का सही मार्गदर्शन कर सकें।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार, शिक्षिकाएं अंकिता, अनुराधा, प्रियंका, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चंचला, संदला, तमन्ना, आशा वर्कर्स सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।