Ghoghad.com

घोघड़,चम्बा, 26 फरवरी : जिला चंबा में अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए पुलिस और खनन विभाग द्वारा लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जानकारी दी कि वर्ष 2024 के दौरान जिला में अवैध खनन से जुड़े 860 चालान किए गए, जिसके तहत 30 लाख 08 हजार 950 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

पुलिस विभाग द्वारा 703 चालान कर 21 लाख 67 हजार 150 रुपए का जुर्माना वसूला गया, जबकि खनन विभाग ने 74 मामलों में 8 लाख 41 हजार 800 रुपए की राशि बसूली।

क्षेत्रवार आंकड़े:

  • चंबा उपमंडल: 238 चालान, 11,32,850 रुपए जुर्माना
  • डलहौजी उपमंडल: 135 चालान, 3,45,900 रुपए जुर्माना
  • सलूनी उपमंडल: 196 चालान, 4,70,900 रुपए जुर्माना
  • पांगी एवं भरमौर उपमंडल: 134 चालान, 2,17,500 रुपए जुर्माना

2025 में अब तक 92 चालान, 3 लाख से अधिक की बसूली

नए साल में भी अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी है। वर्ष 2025 में अब तक 92 चालान दर्ज कर 3 लाख 700 रुपए की वसूली की गई है।

  • चंबा उपमंडल: 32 चालान, 1,15,300 रुपए जुर्माना
  • डलहौजी उपमंडल: 26 चालान, 1,08,700 रुपए जुर्माना
  • सलूनी उपमंडल: 33 चालान, 75,700 रुपए जुर्माना
  • पांगी एवं भरमौर उपमंडल: 1 चालान, 1,000 रुपए जुर्माना

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि अवैध खनन पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ कानूनी अपराध भी है। उन्होंने कहा कि जिला की नदियां न केवल जल स्रोत बल्कि धार्मिक आस्था का प्रतीक भी हैं, इसलिए इनके संरक्षण के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने आम जनता, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों से अपील की कि वे अवैध खनन की सूचना प्रशासन को दें, ताकि इस समस्या को पूरी तरह रोका जा सके। जिला प्रशासन अवैध खनन के खिलाफ अपनी मुहिम को निरंतर जारी रखेगा।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page