Ghoghad.com

घोघड़,चम्बा, 14 फरवरी : पंचायती राज विभाग द्वारा NRLM, MNREGA और SBM के तहत पंचायत सचिवों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। चम्बा जिला के विकास खंडों मैहला, चम्बा, तीसा, सलूणी, भटियात व भरमौर के पंचायत सचिवों के लिए में यह ट्रेनिंग 13 फरवरी से 19 फरवरी 2025 तक जिला परिषद हॉल, चम्बा में दी जा रही है। जबकि पांगी विकास खंड के पंचायत सचिवों के प्रशिक्षण के लिए अलग समय व स्थान निर्धारित किया जाएगा।

हालांकि, विभाग के इस निर्णय को स्थानीय नागरिकों और समाज सेवियों ने फिजूलखर्ची करार दिया है। समाजसेवी गुलशन नंदा, शिवदास,राजीव कुमार,कारजू शर्मा इत्यादि का कहना है कि यह ट्रेनिंग संबंधित ब्लॉकों में भी करवाई जा सकती थी, जिससे सचिवों को अपने कार्यस्थल छोड़कर मीलों दूर चम्बा आने की जरूरत नहीं पड़ती। कुछ घंटे के प्रशिक्षण शिविर के बाद वे अपनी पंचायत के लोगों के कार्यों को उसी दिन निपटाने में जुट सकते थे।

वर्तमान में पंचायत सचिवों के जिम्मे सामान्य लोक सेवाओं के अलावा राशन कार्ड अपडेट, परिवार रजिस्टर सुधार, आवास निर्माण जिओटैगिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्य हैं। ऐसे में विभाग द्वारा 290 पंचायतों के सचिवों को अपने कार्यस्थल से बुलाकर चम्बा भेजना आम जनता के कामों में देरी का कारण बन रहा है। 

सरकार को उठाना पड़ेगा अतिरिक्त खर्च
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यही ट्रेनिंग ब्लॉक स्तर पर आयोजित होती, तो केवल दो मास्टर ट्रेनर ही वहां जाकर पंचायत सचिवों को प्रशिक्षित कर सकते थे। लेकिन मौजूदा निर्णय के चलते सैकड़ों सचिवों को चम्बा मुख्यालय बुलाने से सरकार को उनके यात्रा भत्ता (TA-DA) के रूप में अतिरिक्त वित्तीय बोझ उठाना पड़ेगा।

समाजसेवियों ने मुख्यमंत्री से कार्यवाही की मांग की
स्थानीय समाजसेवियों ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं कि इस प्रकार के निर्णय लेने से पूर्व यह पुख्ता किया जाए कि उनके निर्णयों से सरकारी धन की फिजूल खर्ची न हो व सामान्य लोगों के कार्य भी बाधित न हों।

पंचायत सचिवों के प्रशिक्षण का शैड्यूल :

क्रम संख्या विकास खंड प्रशिक्षण दिनांक व समय मास्टर ट्रेनर का नाम स्थान
1 मैहला 13-02-2025 10:00 से 4:00  विनोद कुमार मेहता व राहुल शर्मा जिला परिषद हाल
2 चम्बा 14-02-2025 10:00 से 4:00  विनोद कुमार मेहता व राहुल शर्मा जिला परिषद हाल
3 तीसा 15-02-2025 10:00 से 4:00  विनोद कुमार मेहता व  राहुल शर्मा जिला परिषद हाल
4 सलूणी 17-02-2025 10:00 से 4:00  विनोद कुमार मेहता व  राहुल शर्मा जिला परिषद हाल
5 भटियात 18-02-2025 10:00 से 4:00  विनोद कुमार मेहता व  राहुल शर्मा जिला परिषद हाल
6 भरमौर 19-02-2025 10:00 से 4:00  विनोद कुमार मेहता व  राहुल शर्मा जिला परिषद हाल

Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page