घोघड़, चम्बा 09 जनवरी : पांगी भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ जनक राज पिछले दो वर्ष से लगतार केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर अपने विस क्षेत्र के लिए विभिन्न परियोजनाएं स्वीकृत करवाने के कार्य में जुटे हुए हैं।
इस कड़ी में उन्होंने आज नई दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष आदरणीय जयराम ठाकुर के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री (आवास और शहरी मामले व ऊर्जा) मनोहर लाल खट्टर से मुलाक़ात की । इस अवसर पर उन्होंने अपने विधानसभा में जल विद्युत परियोजनाओं द्वारा प्रभावित परिवारों की समस्याओं व विधानसभा क्षेत्र में एनएचपीसी के सौजन्य से केंद्रीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव रखा । जिस पर केंद्रीय मंत्री ने उनकी माँग पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए आश्वासन दिया कि इस विषय पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
इससे एक दिन पूर्व वे केंद्रीय मंत्री नीतिन गड़करी से भी मिले थे । नीतिन गड़करी से हुई मुलाकात में उन्होंने भरमौर कांगड़ा जिला से सीधा जोड़ने व पांगी घाटी को राष्ट्रीय राजमार्ग के माध्यम से चम्बा से जोड़ने की मांगें रखीं।
विधायक डॉ जनक राज ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र की सरकार द्वारा अनदेखी की जा रही है। क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए प्रदेश सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है जिस कारण क्षेत्र के बहुत से विकास कार्य रुक गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सड़क, स्कूल व रोजगार के साधनों की उपलब्धता आवश्यक है। इन्हीं मुद्दों को लेकर वे केंद्रीय मंत्रियों से सहयोग मांग रहे हैं। जनक राज ने कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोहर खट्टर के समक्ष मैहला विकास खंड में एक केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग रखी गई है ताकि हमारे लोगों की कृषि योग्य भूमि जो जलविद्युत परियोजनाओं के निर्माण में उपयोग की गई है उस क्षेत्र के बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित हो और उनका भविष्य सुरक्षित हो ।
विधायक ने बताया कि नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी से मुलाक़ात करके अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मार्गों की माँग रखी गई है पठानकोट भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154-A की दशा को जल्द सुधारना,पठानकोट से किलाड़ राष्ट्रीय उच्च मार्ग और भरमौर विधानसभा क्षेत्र को ज़िला काँगड़ा से जोड़ने वाले मार्ग की माँग रखी गई है ।विधायक ने केंद्रीय मंत्री नीतिन गड़करी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने हमारी मांगों पर अपनी सहमति दी और जल्दी से कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि विधायक डॉ जनकराज के केंद्रीय नेताओं के साथ अच्छे सम्बंध माने जाते हैं जिनके माध्यम से वे अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए लगातार विकास कार्यों के लिए योजनाएं पास करवाने में सफल हो रहे हैं।