घोघड़, चम्बा, 08 जनवरी : एनएचपीसी लिमिटेड (नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन) ने सांसद हर्ष महाजन को चमेरा चरण 3, धरवाला में केंद्रीय विद्यालय खोलने के सम्बंध में प्रगति की जानकारी दी है। एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राज कुमार चौधरी ने राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन को एक पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि इस आशय के पत्र को निगम के सम्बंधित विभाग को अग्रेषित कर दिया गया है।
यह प्रगति पत्र सांसद के 18 दिसम्बर 2024 को भेजे गए पत्र के संदर्भ में है, जिसमें उन्होंने चमेरा चरण 3 धरवाला क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खोलने की आवश्यकता पर जोर दिया था। एनएचपीसी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सम्बंधित विभाग को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।
केंद्रीय विद्यालय की स्थापना से इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। यह कदम चम्बा जिला में शैक्षिक विकास को बढ़ावा देगा और स्थानीय समुदाय को लाभान्वित करेगा।