घोघड़, धर्मशाला 04 जनवरी : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला पहली बार मार्च 2025 की फाइनल परीक्षाओं को नए पैटर्न पर आयोजित करेगा। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार, छात्रों की रटने की आदत को पीछे छोड़ते हुए उनकी कौशल और योग्यता का मूल्यांकन करने के लिए प्रश्न पत्र तैयार किए गए हैं। इसके तहत बोर्ड की दसवीं और जमा दो की परीक्षाओं के साथ-साथ उन कक्षाओं के प्रश्न पत्रों में भी बदलाव किया गया है जिन्हें बोर्ड द्वारा जारी किया जाता है।
अब अधिकतर कक्षाओं के लिए मल्टीपल चॉइस प्रश्न (एमसीक्यू) आधारित 16 प्रश्न पत्र तैयार किए गए हैं, जिनमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। छात्रों को हर प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए जाएंगे, जिनमें से सही उत्तर चुनकर जवाब देना होगा। यह नया पैटर्न शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और छात्रों की वास्तविक समझ का परीक्षण करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
यहां हिप्र स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा नवम् कक्षा के विद्यार्थियों को फाइनल परीक्षा की तैयारी के लिए जारी मॉडल प्रश्नपत्र की तस्वीरें उपल्ब्ध करवाई जा रही हैं जिनके आधार पर विद्यार्थी प्रश्न पत्र का प्रारूप समझ सकते हैं।
ध्यान रहे यह केवल नमूना प्रश्न पत्र हैं, विद्यार्थी इन्हें असली प्रश्नपत्र न समझें ।
ड्राइंग विषय का मॉडल प्रश्न पत्र-
कम्पयूटर साईंस विषय मॉडल प्रश्न पत्र-
अंग्रेजी विषय मॉडल प्रश्न पत्र-
हिन्दी विषय मॉडल प्रश्न पत्र-
गणित विषय मॉडल प्रश्न पत्र-
विज्ञान विषय मॉडल प्रश्न पत्र-
SST सामाजिक विज्ञान मॉडल प्रश्न पत्र-
संस्कृत विषय मॉडल प्रश्न पत्र-
PHYSICAL EDUCATION MODEL TEST PAPER-