घोघड़, चम्बा, 17 दिसम्बर : भरमौर उपमंडल मुख्यालय में पार्किंग समस्या दिन व दिन गम्भीर होती जा रही है। मणिमहेश यात्रा के समय यह और भी विकराल होकर लोगों को परेशान कर देती है। स्थानीय लोग प्रशासन से इस समस्या का स्थाई समाधान की मांग करते-करते थक गए हैं परंतु प्रशासन के पास इसका कोई उत्तर देते नहीं बन रहा है।
स्थानीय समाज सेवी अनिल ठाकुर ने इस संदर्भ में आज अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी भरमौर के माध्यम से परिवहन मंत्री हिप्र को एक ज्ञापन भेज कर सूंकू टपरी नामक स्थान पर एक विशाल पार्किंग स्थल निर्मित करने की मांग की है।
अनिल ठाकुर ने कहा कि मणिमहेश यात्रा के समय तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की अभूतपूर्व आमद होती है, जिसके परिणामस्वरूप भरमौर मुख्यालय और उसके आसपास के क्षेत्र में वाहनों की संख्या में एकाएक वृद्धि होती है। क्षेत्र में मौजूदा बुनियादी ढाँचा इस अवधि के दौरान वाहनों की बढ़ती मात्रा को प्रबंधित करने के लिए अपर्याप्त साबित हुआ है। इससे आगंतुकों और स्थानीय निवासियों दोनों के लिए गंभीर यातायात भीड़, देरी और असुविधा होती है। इन चुनौतियों को कम करने के लिए आवश्यक है कि सूंकटपरी के पास एक पार्किंग स्थल अथवा नया बस स्टैंड बनाया जाए। जहां से वाहनों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। इस तरह की पहल से यातायात प्रवाह को सुव्यवस्थित करने, बसों और अन्य वाहनों के लिए निर्दिष्ट पार्किंग प्रदान करने और सार्वजनिक सुरक्षा को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, यह सुविधा व्यवस्था बनाए रखने और मणिमहेश आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर अनुभव सुनिश्चित करने में योगदान देगी।
अनिल ठाकुर ने कहा कि वे सामान्य नागरिक हैं और सरकार व अधिकारियों से ऐसे कार्यों की मांग कर उसके फलीभूत होने की आशा ही कर सकते हैं।