चम्बा, 27 जून : गत रविवार होली – भरमौर सड़क मार्ग से रावी नदी में गिरी कार व चालक का पता आज तीसरे दिन भी नहीं लगा। एनडीआरएफ की टीम ने तलाश अभियान आज समाप्त कर दिया है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर नरेंदर चौहान ने तलाश अभियान समाप्त करने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में लापता कार व चालक का कोई पता नहीं चल पाया है।
परिवार के लिए यह बुरी खबर है क्योंकि एनडीआरएफ दल के तलाश अभियान पर लापता अभिषेक के परिवार को उसके मिलने की आशा टिकी हुई थी। एनडीआरएफ ने भले ही अपना अभियान समाप्त कर दिया है लेकिन लापता अभिषेक के स्वजनों ने उसे ढूंढने के लिए प्रयास जारी रखा है।
दुर्घटना के कारणों की पड़ताल पर लोनिवि का मानना है कि खड़ामुख में जिस स्थान पर दुर्घटना वह स्थान पूरी तरह सुरक्षित है। सहायक अभियंता लोनिवि गरोला उपमंडल ने कहा कि खड़ामुख-होली राज्य सड़क मार्ग की श्रेणी में आता है। जिस स्थान पर दुर्घटना हुई है वहां कोई ब्लैक स्पॉट नहीं है। दुर्घटना स्थल पर क्रैश बैरियर न होने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि जिन स्थानों को ब्लैक स्पॉट की श्रेणी में रखा गया है विभाग वहां प्राथमिकता के साथ क्रैश बैरियर स्थापित कर रहा है। जबकि शेष सड़क मार्ग पर क्रैश बैरियर न होने की बड़ा कारण क्रैश बैरियर के लिए बजट की कमी है। उन्होंने कहा कि क्रैश बैरियर के लिए जैसे ही बजट का प्रावधान होता है विभाग इन्हें स्थापित कर देता है।
गौरतलब है कि चम्बा से भरमौर तक राष्ट्रीय उच्चमार्ग 154ए व लोनिवि मंडल भरमौर के अंतर्गत करीब करीब सभी सड़क मार्ग इतने जोखिम भरे हैं कि इन पर चलते वाहनों में यात्रा करने पर कलेजा बाहर आने लगता है। पुलिस ने इन्हें भले ही ब्लैक स्पॉट में न रखा हो लेकिन यह अघोषित ब्लैक स्पॉट की श्रेणी में ही हैं । उपमंडल के कई लिंक मार्गों की दशा तो और भी दयनीय है जहां यह मार्ग उबड़-खाबड़ वहीं सड़क के किनारे न तो पैरपिट व न ही क्रैश बैरियर हैं। लोगों की सरकार से मांग है कि लोगों का जीवन अमूल्य है अतः सड़क मार्गों को कामचलाउ न बनाकर सुरक्षित बनाना सुनिश्चित करे।