घोघड़, चम्बा 25 जून : पांगी-भरमौर विस के स्थानीय विधायक डॉ जनक राज द्वारा अपने विस क्षेत्र में आंखों की जांच के बाद अब हड्डियों की जांच के शिविर आरम्भ किए हैं। आज दिनांक 25 जून 2024 को एकगैर सरकारी संगठन के माध्यम से ग्राम पंचायत पूलन में हड्डी रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में हड्डी रोग से जूझ रहे कुल 475 लाभार्थियों की जांच की गई । जांच के दौरान शिविर में लाभार्थियों को निशुल्क दवाइयां व रिफ्रेशमेंट भी वितरित की गई ।
ग्राम पंचायत पूलन प्रधान अनीता कपूर ने अपनी पंचायत में लगाए गए इस शिविर के लिए विधायक डॉ जनकराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ जनक राज ने दूरदर्शिता का परिचय देते हुए क्षेत्र के लोगों को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का जो अभियान चलाया गया है उससे हर वर्ग के लोगों को लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अस्पतालों में चिकित्सकों व विशेषज्ञ चिकित्सकों के अभाव के कारण इल क्षेत्र के लोगों को पूरी स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं जिस कारण उन्हें जिला मुख्यालय चम्बा से लेकर टांडा, पठानकोट, लुधियाना व चंड़ीगढ़ तक के अस्पतालों की खाक छाननी पड़ती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अपनी पंचायत में हड्डी रोग चिकित्सा के साथ साथ अन्य रोगों के जांच शिविर लगाने की आशा करती हूं ताकि पंचायत के लोगों को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधा मिलती रहे ।
गौरतलब है कि भरमौर के विधायक डॉ जनक राज द्वारा तीसरे चरण में भरमौर के विभिन्न स्थानों में लगाए गए नेत्र जांच कैंपों में लगभग 3000 लोगों ने निशुल्क अपनी आंखों की जांच करवाई।
इसमें चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार 1490 लोगों को मुफ्त नजर के चश्मे प्रदान किए गए हैं, जबकि 16 से 22 जून तक हुए नेत्र जांच शिविर में 750 लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार चश्मे बना कर मुफ्त दिए जाएंगे। इन शिविरों में में जांच के उपरांत ऑपरेशन के लिए रैफर किए गए 272 लोगों का प्रदेश के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञता वाले अस्पताल मारण्डा में निशुल्क ऑपरेशन करवाए जाएंगे। विधायक डॉ जनक राज ने कहा कि यह ऑपरेशन जुलाई माह में करवाए जाएंगे जिसके लिए मरीजों को भरमौर से पालमपुर अस्पताल तक आने जाने की सुविधा भी निशुल्क होगी।