Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा 07 मई : हिप्र स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वार दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जनजातीय क्षेत्र भरमौर के छह विद्यालयों ऐसे थे जिनमें कोई भी विद्यारथी अनुत्तीर्ण नहीं हुआ जबकि कुछ विद्यालयों में आधे से अधिक विद्यार्थी इस परीक्षा में फेल हो गए ।

इस परीक्षा में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमौर की छात्रा अहाना पुत्री अशोक कुमार ने 700 में 677 अंक प्राप्त कर उपमंडल में पहला स्थान प्राप्त किया जबकि पब्लिक स्कूल की छात्रा अंशिका पुत्री अनिल शर्मा व नीलम शर्मा ने 667 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

राजकीय उच्च विद्यालय कुगती, शठली,घरेड़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खणी व लामू में कोई भी विद्यार्थी अनुत्तीर्ण नहीं हुआ है।

रावमापा होली के कुल 51 विद्यार्थियों में से 44 विद्यार्थी पास हुए हैं तीन की कम्पार्टमेंट रही जबकि 4 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। विद्यालय के आशीष ने 584, पलक ने 565 अंक व आयूष ने 564 अंक प्राप्त कर स्कूल में क्रमशः पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

रावमापा चोबिया के कुल 21 विद्यार्थियों में से 18 विद्यार्थी पास हुए हैं जबकि 01 की कम्पार्टमेंट व 02 अनुत्तीर्ण रहे हैं।

रावमापा मांधा के कुल 49 विद्यार्थियों में से 24 पास, 01 की कम्पार्टमेंट व 24 अनुत्तीर्ण हुए हैं। इस स्कूल के अभिषेक ने 469 अंक, आजीत ने 458 अंक व प्रिया ने 438 अंक प्राप्त कर स्कूल में क्रमशः पहला,दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

रावमापा लामू के 10 व राउवि के सांह 07 विद्यार्थियों ने रावमापा लामू स्थित परीक्षा केंद्र में दसवीं की परीक्षा दी थी जिसमें लामू स्कूल के सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जबकि राउवि सांह के 03 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए 01 विद्यार्थी फेल व 03 की कम्पार्टमेंट रही। रावमापा विद्यालय लामू के नागेश ने 582, नेहा ने 562 व आशीष ने 541 अंक प्राप्त कर क्रमशः पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।

राउवि घरेड़ के सभी सातों विद्यार्थियों ने यह परीक्षा पास कर ली स्कूल की पलक ने 556, ध्रुव ने 532 ऋजुअल ने  क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।

श्री जय कृष्ण गिरि पब्लिक हाई स्कूल के कुल 22 विद्यार्थियों में 17 पास हुए जबकि 03 की कम्पार्टमेंट व 02 अनुत्तीर्ण हुए । संस्थान की वंशिका ने 646 अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया जबकि 607 अंक प्राप्त कर प्रज्जवल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रज्जवल ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं।

रावमापा दुर्गेठी के कुल 15 में 12 विद्यार्थी पास हुए , 02 की कम्पार्मेंट और एक अनुत्तीर्ण हुआ। संस्थान की सनीता ने 609 अंक, जैसिका ने 530 अंक व अंशिका ने 528 अंक प्राप्त कर क्रमशः पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।

रावमापा गरोला के कुल 19 में से 18 विद्यार्थी पास हुए व एक की कम्पार्टमेंट रही। संस्थान का कोई भी विद्यार्थी फेल नहीं हुआ है। इस विद्यालय की श्रुति ने 641 अंक, आशीष ने 580 व भुपिंद्र ने 577 अंक प्राप्त कर क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया है। स्कूल के 16 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं।

रावमापा चन्हौता के कुल 19 में से 11 विद्यार्थी पास हुए हैं जबकि 04 की कम्पार्टमेंट व 04 विद्यार्थी फेल हो गए हैं। संस्थान की सुकन्या ने 588 अंक, अनामिका ने 567 अंक व अदित्य ने 544 अंक प्राप्त कर क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

रावमापा खणी के 25 में से 21 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है जबकि 04 विद्यर्थियो की कम्पार्टमेंट रही है। इस विद्यालय का भी कोई विद्यार्थी फेल नहीं हुआ है। संस्थान श्रेया ने 533 अंक, कुमकुम ने 513 व ममता और वरुण ने 503 अंक प्राप्त कर क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्तान प्राप्त किया है।

राउवि कुगती व शठली के पांचों विद्यार्थियों ने परीक्षा पास कर ली है। राउवि कुगती की स्नेहा ने 515, अर्विन ने 479 व वरुण ने 438 अंक प्राप्त कर क्रमशः पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

राउवि सियूंर के 13 में से 11 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है जबकि 01 की कम्पार्टमेंट व 01 अनुत्तीर्ण हुआ है। पल्लवी ने 656 अंक, अक्षय ने 536 व अक्षित ने 494 अंक प्राप्त कर स्कूल में क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

रावमापा रणूहकोठी के 44 विद्यार्थियों में से 19 पास हुए 05 की कम्पार्टमेंट रही व 20 विद्यार्थी परीक्षा पास करने में असफल रहे।  संस्थान की कल्पना ने 525 अंक, कृतिका ने 502 व अभिनय ने 490 अंक प्राप्त कर स्कूल में क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

रावमापा पूलन के कुल 22 में से 21 विद्यार्थी परीक्षा पास करने में सफल रहे जबकि 01 अनुत्तीर्ण हो गया है। संस्थान की रुचि ने 569 अंक, प्राची ने 565 व अमित ने 560 अंक प्राप्त कर स्कूल में क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर की 45 छात्राओं में 34 ने परीक्षा पास कर ली है जबकि 06 की कम्पार्टमेंट रही व 05 छात्राएं उनुत्तीर्ण हुई हैं। संस्थान अहाना ने 677 अंक प्राप्त कर भरमौर उपमंडल में पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि अंशिका ने 630 अंक प्राप्त कर स्कूल में दूसरा व आरुषी ने 605 अंक प्राप्त कर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

रावमापा भरमौर के 19 में से 10 विद्यार्थी फेल हो गए जबकि 09 विद्यार्थी ही परीक्षा पास करने में सफल हो पाए और 01 विद्यार्थी की कम्पार्टमेंट रही। संस्थान के विवेक ने 605 अंक, नीतिश ने 523 व निखिल ने 477 अंक प्रप्त कर स्कूल में क्रमशः पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।

क्षेत्र के स्कूलों के प्रधानाचार्यों, मुख्याध्यापकों व स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों का कहना है कि क्षेत्र के कई स्कूलों अध्यापकों के पद खाली पड़े हैं जिस कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुए है। बच्चों को अगर सभी विषयों के अध्यापक उपलब्ध करवाए जाएं तो वे बोर्ड की मैरिट सूचि में स्थान बना सकते हैं।

गौरतलब है कि रावमापा लामू में गणित, शारीरिक शिक्षा,कला, अंग्रेजी, हिन्दी, इतिहास, कम्पयूटर आदि विषयों के अध्यापकोें के पध खाली चल रहे हैं। उपमंडल भर में पहला स्तान प्राप्त करने वाले कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कई वर्षों से विज्ञान विषय का अध्य़ापक नहीं है। सियूंर स्कूल में गणित,शारीरिक शिक्षा व शास्त्री के पद खाली हैं। पूलन विद्यालय में टीजीटी मैडिकल,ड्रॉईंग व शारीरिक शिक्षा अध्यापक के पद खाली चल रहे हैं। जिससे विद्यार्थी अच्छे अंक प्राप्त नहीं कर पाए हैं। अभिभावकों का मानना है कि मांधा व रणूहकोठी जैसे विद्यालयों में  बच्चे छः से दस किमी पैदल चल कर स्कूल पहुंचते हैं जिससे वे थकान से निढ़ाल होकर पढ़ाई नहीं कर पाते। अभिभावकों ने सरकार से स्कूलों के रिक्त पद भरने व बच्चों की सुरक्षित पहुंच के स्कूल बनाने की मांग की है।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page