घोघड़, चम्बा 09 अप्रैल : आज सायं करीब साढे चार बजे भरमौर से चम्बा की ओर जा रही एक कार चलेड घार नामक स्थान पर दुर्घटना का शिकार होकर गहरे नाले में जा गिरी। दुर्घटना में वाहन में मौजूद मां बेटे को चोटें आई हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार बीना देवी पत्नी (52) प्रकाश चंद उनका पुत्र चेतन (22) भरमौर भरमौर मुख्यालय से अपने घर ग्राम पंचायत औरा कार संख्या एचपी 46-3506 से लौट रहे थे। भरमौर मुख्यालय से करीब 3 किमी की दूरी पर एनएच 154ए पर कार अन्यत्रित होकर नाले में जा गिरी। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सड़क तक लाया गया जहां से उन्होंने नागरिक अस्पताल भरमौर में ला जाया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर ने कहा कि घायलों की स्थिति सामान्य है फिर भी एहतियात के तौर पर सीटी स्कैन करवाने का परामर्श दिया गया है।