Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा 13 दिसम्बर : जनजातीय क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय को जुगाड़ तंत्र से चलाने के कारण भरमौर क्षेत्र के लोगों में काफी रोष है। कभी यहां कभी वहां चलाए जा रहे इस संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थी को वो सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं जिनसे वे अपना ध्यान शिक्षा पर केंद्रित कर पाएं। इस मुद्दे पर आज ग्राम पंचायत खणी में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, संस्थान प्रभारी के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी भाग लिया।

मौके पर उपस्थित विधायक व अधिकारियों के समक्ष लोगों ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि संस्थान को जल्द अपना भवन मिल जाए इसलिए ग्राम पंचायत खणी में चौदह वर्ष पूर्व भूमि का चयन किया गया व वहां आधारभूत ढांचा तैयार करने के लिए कार्य भी आरम्भ हो गया था। इस दौरान संस्थान की कक्षाएं रावमापा खणी के कुछ भवनों में आरम्भ कर दी गईं । खणी गांव कुछ लोगों ने इस संस्थान के लिए अपने भवनों व भूमि तक को छोड़ दिया था। लेकिन समय के साथ साथ संस्थान के निर्माण स्थल पर कई प्रकार प्रश्न चिन्ह लगाए जाने लगे और दो वर्ष पूर्व इस संस्थान को होली स्थित पर्वतारोहण विभाग के भवन में शिफ्ट कर दिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थान में हर वर्ष बढ़ती विद्यार्थियों की संख्या के कारण विद्यार्थियों के पढ़ने के लिए ही नहीं अपितु सोने तक के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है।

सरकार व प्रशासन के इस निर्णय पर भरमौर उपमंडल के लोगों ने आपत्ति दर्ज करवाते हुए मांग की कि इस संस्थान का भवन व आवासीय परिसर का निर्माण खणी पंचायत में चयनित भूमि पर ही किया जाए।


इस अवसर पर स्थानीय विधायक डा० जनक राज ने भरोसा दिलाया कि एकलव्य विद्यालय के भवन निर्माण व जमीन अधिग्रहण के 14 सालों से लंबित पड़े मुद्दे को वे विस सदन से लेकर केंद्रीय मंत्रालय तक में उठाएंगे और विभागों एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर इसकी प्रक्रिया को तीव्रता देंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य को चंद वर्षों में पूरा कर लिया जाना चाहिए था । अपनी सरकार में रहते हुए भी पूर्व जनप्रतिनिधि इस संस्थान का भवन तक नहीं बनवा पाए जबकि इसे राजनीति का हथियार बनाकर उपयोग करते रहे। उन्होंने कहा कि स्कूल, अस्पताल, सड़कें, बिजली, पानी, मोबाइल नेटवर्क जैसी सेवाएं राजनैतिक खिलौने नहीं बल्कि आम लोगों की मूलभूत जरूरतें हैं जिन्हें उपलब्ध करवाने के लिए ही सरकारें चुनी जाती हैं।

उन्होंने विभागों को इस से सम्बन्धित जरूरी दिशा निर्देश देते हुए बाहलो गांव को सड़क से जोड़ने के लिए भूमि अधिग्रहण एवं निर्माण कार्य को तत्काल शुरू करने के आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि वे इस संस्थान को इसकी भूमि पर स्थापित करवाने को हर सम्भव प्रयास करेंगे। इस ग्रामसभा में नायब तहसीलदार भरमौर देवेंदर गर्ग, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रधाचार्य विपिन शर्मा, खणी वार्ड के जिला परिषद सदस्य अनिल कुमार, सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page