घोघड़, चम्बा 20 नवम्बर : कल से ग्रमा सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। चम्बा जिला के सातों विकास खंडों भरमौर, मैहला, चम्बा, सलूणी, तीसा, भटियात व पांगी में 21, 22 व 23 नवम्बर को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त चम्बा ने इन सभी विकास खंडों की ग्राम पंचायतों के लिए ग्राम सभाओं की तिथियां निर्धारित कर दी हैं।
बैठक में निम्न कार्यसूचि पर चर्चा व प्रस्ताव पारित किएं जाएंगे।
- गत बैठक की पुष्टि ।
- आय – व्यय विवरण का अनुमोदन ।
- वर्ष 2024-2025 के लिए जी ० पी ० डी ० पी ० का अनुमोदन ।
- वर्ष 2024-2025 के लिए 15 वां वित्तायोग शैल्फ का अनुमोदन
- वर्ष 2024-2025 के लिए मनरेगा शैल्फ का अनुमोदन ।
- तम्बाकू मुक्त अभियान के तहत ग्राम पंचायत व ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने वाले गांव को तम्बाकू मुक्त घोषित करने बारे प्रस्ताव पारित करना ।
- क्षय रोग ( Tuberculosis ) मुक्त अभियान के तहत ग्राम पंचायत व ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने वाले गांव को क्षय रोग मुक्त घोषित करने बारे प्रस्ताव पारित व निक्षय मित्र घोषित करना ।
- आयुष्मान भव योजना , हिमकेयर योजना और सहारा योजना का प्रचार प्रसार करना तथा ग्राम सभा बैठक के दिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी को उक्त अभियान के बारे प्रस्तुतीकरण हेतू समय प्रदान करना ।
- वर्ष 2023-24 के लिए आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतू मनरेगा अभिसरण व अन्य कार्यो के अतिरिक्त शैल्फ का अनुमोदन ।
- मासिक धर्म स्वच्छता ( Menstrual Hygiene ) , बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत ” अप्राजिता कार्यक्रम के तहत जिला चम्बा की लड़कियों / महिलाओं को जागरूक करना व व्यापक प्रचार प्रसार करना ।
- बी.पी.एल. सूचियों की समीक्षा ।
- अग्निकांड / अग्नि सुरक्षा उपाय पर चर्चा तथा अग्नि सुरक्षा उपाय हेतू आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए मनरेगा में कार्य योजनाओं के शैल्फों का अनुमोदन ।
- समर्थ के मदों पर मंथन को सम्मिलित करना ।
- विकसित भारत संकल्प बारे चर्चा ।