Ghoghad.com

चम्बा 04 जुलाई : भरमौर कस्बे में आ रही समस्याओं को लेकर मंगलवार को उपमंडल अधिकारी (ना) कुलवीर सिंह राणा की अध्यक्षता में स्थानीय गैर सरकारी संगठनों की सयुंक्त बैठक आयोजित की गई जिसमें व्यापार मंडल व टैक्सी युनियन भरमौर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

व्यापार मंडल प्रधान रंजीत शर्मा ने भरमौर बाजार में सीवर लाईन बिछाने के उपरांत उखड़े सड़क मार्ग की दशा सुधारने के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि 18 मई से 84 मंदिर सड़क मार्ग की दशा बदहाल है। जिसे तुरंत ठीक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुराना बस अड्डा से 84 मंदिर मुख्यद्वार तक के सड़क मार्ग पर वाहनों के लिए जो समय प्रशासन द्वारा तय किया उसकी पालना कड़ाई से नहीं हो रही। प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित इस अवधि में भी कुछ चालक इस मार्ग पर बेपहरवाह वाहन दौड़ाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन अपने आदेशों की पालना कड़ाई से करवाए अन्यथा किसी दिन बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इस दौरान उन्होंने मुख्यालय के शौचालयों में गन्दगी के मुद्दे को भी उठाया उन्होंने कहा कि कार पार्किंग के ऊपरी मंजिल पर बने शौचालय को तुंरत शुरू किया जाए ताकि पर्यटकों व अन्य लोगों को सुविधा मिल सके।

इस अवसर पर टैक्सी युनियन प्रधान श्याम ठाकुर ने कहा कि मुख्यालय में पार्किंग की कमी बहुत बड़ी समस्या है। यहां स्थानीय टैक्सियों को खड़ा करने तक के लिए उपयुक्त स्थान नहीं है ऐसे में अन्य जिला, प्रदेश व देश के अन्य भागों से यहां पहुंचने वाले लोगों को गाड़ी खड़ी करने का स्थान नहीं मिलता फलस्वरूप वे सड़क के किनारे जहां स्थान मिले वहां गाड़ी खड़ी करके मंदिरों में दर्शन करने निकल जाते हैं जबकि उनके द्वारा अनुपयुक्त स्थान पर पार्क किए गए वाहन से ट्रैफिक जाम का कारण बन स्थिति बन जाती है।

उन्होंने कहा कि ददवां से पट्टी के बीच सडक़ पर कई स्थानों पर मलबा आदि पड़ा व भवन निर्माण सामग्री फैंकी जा रही है। प्रशासन अगर इसे हटा कर वहां पर वाहनों के लिए येलो लाईन पार्किंग की सुविधा दिला सकता है । टैक्सी यूनियन के प्रधान श्याम ठाकुर ने मणिमहेश यात्रा के दौरान जो जो समस्याओं टैक्सी चालकों को आने वाली समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि कार पार्किंग पर टैक्सियां खड़ी करने की अनुमति दी जाए। मेलों के दौरान परिवहन निगम भरमौर से हड़सर के बीच छोटी छोटी गाडियां चलाऐं जिससे जाम आदि की दिक्कत न हो ।

पूरे मामले को समझने के बाद उपमंडल अधिकारी कुलवीर सिंह राणा ने कहा कि जो सुझाव उक्त बैठक में मौजूद सदस्यों द्वारा दिए गए उस पर तुंरत हल करने के लिए सम्बंधित विभागों को आदेश दिए गए हैं । उपमंडलाधिकारी ने कहा कि मुख्य बाजार के सड़क मार्ग को दुरुस्त करने की प्रक्रिया जल्द आरम्भ की जा रही है। बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि प्रशासन को पता चल सके कि क्षेत्र में कई प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे लोगों की प्रशासन के प्रति क्या प्रतिक्रिया है व उनका समाधान किस प्रकार चाहते हैं।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page