घोघड़, भरमौर (चम्बा) 05 अप्रैल : राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) सोलन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मीनस मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (NMMSS)में राज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमौर के पांच बच्चों ने पास की परीक्षा।
इन बच्चों को बारहवीं कक्षा तक प्रदेश सरकार की ओर से एक हजार रुपए प्रति माह छात्रवृति स्वरूप मिलेंगे। छात्रवृति प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में साहिल भारद्वाज पुत्र रमेश कुमार, अमनदीप पुत्र विजय कुमार, सुजल पुत्र नारायण सिंह, दक्षित पुत्र कमलेश कुमार, हछु राम पुत्र करण सिंह शामिल हैं । प्रधानाचार्य अरुणा चाड़क ने बच्चों को उनकी लगन व मेहनत से यह परीक्षा पास करने के लिए बधाई दी ।