घोघड़, चम्बा, 31 अक्तूबर : 31 अक्तूबर को भरमौर उपमंडल मुख्यालय में आज विभीन्न विभागों में तैनात ओम प्रकाश कपूर, सरिता देवी, केंद्रीय मुख्याध्यापक शुभकरण विशन दास शास्त्री सेवानिवृत हुए।
विशन दास शास्त्री ने अपने 34 वर्ष के सेवाकाल के 29 वर्ष रावमापा भरमौर को दिए हैं। इतने लम्बे अंतराल तक एक ही संस्थान में सेवाएं देने के कारण संस्थान के स्टाफ व विद्यार्थियों से उनके घनिष्ठ सम्बंध बन चुके हैं।
आज जब अपने परिवार के साथ विद्यालय में सेवाकाल के अंतिम दिन की हाजिरी लगाने के लिए संस्थान में पहुंचे तो स्कूली बच्चों ने उनके लिए हिमाचली नाटी प्रस्तुत की। बच्चों के उत्साह को देखकर विशनदास शास्त्री भी विद्यार्थियों के साथ नाटी पर झूमने लगे । इस दौरान उन्होंने अपने सेवाकाल व भरमौर संस्थान में बिताए अपने समय को अविस्मरणीय बताया।
स्कूल ने बैंड की धुन विशनदास शास्त्री को सेवानिवृत्ति की विदाई दी।