Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा 08 दिसम्बर : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भरमौर में सोमवार, 08 दिसंबर 2025 को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में डॉ. हेमंत पाल, प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय भरमौर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।


आईटीआई भरमौर प्रधानाचार्य ई. विपिन शर्मा ने रोजगार पाने पहुंचे युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह ऐसा अवसर है जिसमें रोजगार काबिल बेरोजगार को ढूंढने स्वयं उनके पास आया है। उन्होंने कहा कि ऐसे अवसरों को हाथ से नहीं निकलने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के हजारों अवसर हैं परंतु बहुत से युवा अपने घर-गांव के आसपास ही रोजगार चाहते हैं। अगर वे अपने कम्फर्ट जोन को त्यागकर प्रदेश से बाहर जाकर रोजगार तलाश करें तो उन्हें काम की कमी नहीं खलेगी।

इस अप्रेंटिसशिप मेले में कुल 105 युवक-युवतियों ने भाग लिया, जिसमें ट्राइडेंट ग्रुप बरनाला ने 12 युवतियों का और गोदरेज बॉयस मोहाली ने 17 युवकों का चयन किया।

इस अवसर पर मुख्यातिथि डॉ हेमंत पाल ने इस रोजगार मेले में रोजगार पाने आए युवाओं को जीवन के उद्देश्य पर प्रासंगिक व तथ्यपरक जानकारी देते हुए कहा कि जीने के लिए खुशी महत्वपूर्ण है न कि अधिक धन। उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि एक ओर रोजगार पाने के लिए युवा वर्ग के हताश होने की सूचनाएं आम हैं तो वहीं दूसरी ओर उच्च वेतन पाने वाले लोगों के अवसाद ग्रस्त(Depression) होने के कई मामले सामने आ रहे हैं।  जिसका मुख्य कारण अपनी रुचि के कार्यक्षेत्र न चुन पाना है। उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए काम वही चुनें जिसे करने में संतोष मिले न कि वेतन । अगर अपनी रुचि का कार्य करोगे तो पैसा समय के साथ बढ़ता जाएगा और रुचिपूर्ण कार्य से स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।

मुख्य अतिथि ने उपस्थित युवक-युवतियों को अपने विचारों से प्रेरित कर उन्हें भविष्य में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया ।

इस अवसर पर ई. राहुल राठौर, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई लचौड़ी, गुलाब सिंह, प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र चंबा, डी एस पांडे, जे एम डी मैनपावर सॉल्यूशंस चंडीगढ़, ट्राइडेंट ग्रुप बरनाला, गोदरेज बॉयस प्राइवेट लिमिटेड मोहाली, जल शक्ति विभाग और हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

 


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page