Ghoghad.com

ghoghad.com 15 August : मणिमहेश यात्रा के दौरान एक 19 वर्षीय युवक अक्षय कुमार की तबीयत बिगड़ने से मृत्यु हो गई। वह गौरीकुंड में था और तबियत बिगड़ने पर उसे स्वास्थ्य कैंप में ले जाया गया था, लेकिन रास्ते में उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई और उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भरमौर अस्पताल भेजा पोस्टमार्टम के बाद में स्वजनों को सौंप दिया।

मृतक अक्षय कुमार चंबा जिले के सुडा डाकघर औहरा तहसील सलूनी के रहने वाले थे।

प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टोल-फ्री नंबर 98166-98166 या 1077 पर संपर्क करने की सलाह दी है।

मणिमहेश यात्रा हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित एक प्रमुख तीर्थ स्थल है, जो भगवान शिव को समर्पित है। यात्रा की अवधि 15 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक है। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण यात्रा मार्ग पर खतरा बना रहता है।
इस मणिमहेश यात्रा के दौरान दो दिनों में 04 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। पहली घटना में जम्मू-कश्मीर के 41 वर्षीय देवेंद्र सिंह की मौत गत दिवस पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से हुई। वहीं बीती रात दुर्गेठी के पास एक कार रावी नदी में गिरने से पंजाब के 02 युवकों की मृत्यु हो गई जबकि आज 19 वर्षीय युवक अक्षय कुमार की तबीयत बिगड़ने से मृत्यु हो गई ।

भारी बारिश के कारण प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टोल-फ्री नंबर 98166-98166 या 1077 पर संपर्क करने की सलाह दी गई है ¹।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page