चम्बा,18 जुलाई : सोशल मीडिया पर आज सुबह स्कूलों 19 जुलाई तक छुट्टियों की घोषणा से सम्बंधित अधिसूचना वायरल होने लगी । जिसके बाद अध्यापकों व प्रशासनिक अधिकारियों के के मोबाइल फोन पर भी इसकी पुष्टि के लिए फोन बजने लगे। कई अभिभावकों ने इस सूचना के आधार पर अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस अधिसूचना को झूठी करार देते हुए उपमंडलाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने कहा कि यह किसी ने पुरानी अधिसूचना को संपादित करके झूठी जानकारी प्रेषित की है। इस बारे में तमाम शिक्षण संस्थान के अध्यक्षों को गत शाम ही सूचित कर दिया गया था।
उधर इस बारे में उच्च शिक्षा उपनिदेशक चम्बा प्यार सिंह चाढ़क ने कहा कि इस कि संपादित अधिसूचना की प्रति के माध्यम से झूठी सूचना प्रसारित करने वालों की तलाष के लिए एक कमेटी गठित की जा रही है जो इस मामले की जांच करेगी।