घोघड़, चम्बा, 15 नवम्बर : राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव पखवाड़े का आज धूमधाम से समापन हुआ। भरमौर हैलीपैड में मनाए गए इस समारोह के मुख्यातिथि विस अध्यक्ष कुलदीप पठानिया रहे। इस समारोह में हिमाचल प्रदेश के जिला लौहल-स्पीति, किन्नौर, पांगी, तीसा व भरमौर क्षेत्र के जनजातीय कलाकारों ने अपने अपने क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को मंच के माध्यम से साझा किया। लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे जनजातीय लोगों की प्रस्तुतियों के माध्यम से वहां की संस्कृति व रहन-सहन के बारे में जाना।
इस दौरान भरमौर में हुए खेल-कूद मुकाबले के अंतिम दौर में रस्सा कस्सी व बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले खेले गए। शारीरिक दमखम वाले रस्साकस्सी मुकाबले में मलकौता गांव की दो टीमें फाइनल में पहुंची जिसमें मंजीत ठाकुर मंजू की टीम विजेता व विकास की टीम उपविजेता रही। दोनों टीमों को 3500-3500 रुपए व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
इसी अवसर पर बैडमिंटन के सिंगल व डबल मुकाबले के फाइनल मैच खेले गए। सिंगल मुकाबले में अक्षय कुमार विजेता व विपन कुमार उपविजेता रहे। डबल मुकाबले के फाइनल मैच में विशाल और अक्षय की टीम ने विपन व गोपाल को हरा कर प्रतियोगिता अपने नाम की।
विजेता खिलाड़ियों को मुख्यातिथि ने इनामी राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

