घोघड़ न्यूज, चम्बा 15 सितम्बर : देश की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा पर अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर ने आज सायं रोक लगा दी। मणिमहेश यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को हड़सर से आगे जाने पर पाबंदी लगा दी गई । सायं करीब 04 बजे पुलिस ने हड़सर नामक स्थान पर यात्रियों को आगे जाने से रोक दिया तो पता चला कि अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर ने पुलिस को ऐसा करने के निर्देश दिए हैं। थोड़ी देर बाद अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर ने मीडिया को इस बारे सूचित करके यात्रा रोकने की पुष्टि भी की। यात्रा को रोकने का मुख्य कारण क्षेत्र में हो रही वर्षा को बताया। प्रशासन का मानना है कि वर्षा के कारण हड़सर से मणिमहेश तक के पैदल मार्ग कई स्थानों पर भूस्खलन होता व पत्थर गिरते हैं जिस कारण जानमाल को हानि होने का जोखिम बना रहता है। अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर ने कहा कि कल सुबह 16 सितम्बर को स्थिति का जायजा लेने उपरांत यात्रा पर लगाई रोक हटाने पर निर्णय लिया जाएगा।
गौरतलब है कि आज रात करीब तीन बजे भरमौर क्षेत्र में भारी वर्षा हुई थी,दोपहर बाद फिर से वर्षा होने पर प्रशासन ने मणिमहेश यात्रा को रोकने का निर्णय लिया ।
उधर दूसरी ओर मणिमहेश यात्रा पर गए एक श्रद्धालु की गौरीकुंड नामक स्थान पर मृत्यु हो गई । घटना बीती शाम की है। बताया जा रहा है कि गोपाल दास शर्मा पुत्र भगत राम शर्मा निवासी ऊना आयु 52 वर्ष ने गौरीकुंड में सीने दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई। आज नागरिक अस्पताल भरमौर में शव का पोस्ट मार्टम करवा दिया गया है। उपमंडलाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने श्रद्धालु की मृत्यु की पुष्टि की है। तोजा मामले को मला कर मणिमहेश यात्रा 2023 में अबतक चार लोगों की मृत्यु हो चुकी है।