घोघड़ न्यूज चम्बा,18 अगस्त : हिन्दू संगठनों ने मणिमहेश यात्रा के दौरान गैर हिन्दुओं की उपस्थिति को वर्जित करने की मांग उठाई है।
चम्बा जिला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मणीमहेश यात्रा तय समय पर होने जा रही है। क्षेत्र के हिंदू संगठनों बजरंग दल व विहिप के प्रतिनिधि मंडल ने अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर को ज्ञापन सौंप कर गैर हिन्दुओं के मणिमहेश यात्रा में उपस्थिति निषेध की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल सदस्य अनिल कुमार ने कहा कि यह यात्रा हिन्दुओं की आस्था से जुड़ी हुई है। जिसका गैर हिन्दुओं से कोई सम्बंध नहीं है । गैर हिंदू इस दौरान शिव भूमि व यहां के पवित्र मंदिर परिसरों में मांसाहार व शराब आदि का सेवन करते हैं यही नहीं चौरासी मंदिर परिसर जैसे पवित्र स्थल में अस्थाई दुकानों में अनैतिक कार्य करते हैं।
उन्होंने कहा कि यह ठीक है कि देश के नागरिक को कहीं भी आने-जाने व व्यवसाय करने का अधिकार है लेकिन मणिमहेश यात्रा व स्थानीय जनजातीय समुदाय की जातरें हिंदू धर्म से सम्बंधित व देवताओं को समर्पित हैं ऐसे में इसमें गैर हिदुओं उपस्थिति हमारी आस्था व संवेदनाओं की मर्यादा को भंग करती है। हिंदुओं के धार्मिक आयोजन उनकी समझ में न आने के कारण में वे इनका उपहास उड़ाते हैं जोकि निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि सौ प्रतिशत इस हिंदू बहुल क्षेत्र में गैर हिंदुओं द्वारा उनके अपने धार्मिक क्रियाकलापों से यहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
कई बार हिंदू धार्मिक यात्राओं में हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाने वाले कृत्य हुए हैँ जैसे कि अभी हाल ही में हरियाणा के नुंह में हिंदू धार्मिक यात्रा पर पथराव, गोलीबारी और आगजनी से भी हम सब परिचित हैँ और हिंदू समाज रोष में भी हैँ अतः हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि हिंदू धार्मिक यात्रा में गैर हिंदू का प्रवेश वर्जित किया जाए।