घोघड़, चम्बा, 15 अक्तूबर : क्रिकेट वर्ड कप में भारत की पाकिस्तान पर जीत से पूरे भारत में खुशी की लहर है परंतु इस जीत ने भरमौर के शशी ठाकुर की खुशी कोक कई गुणा बढ़ा दिया है। ड्रीम 11 में क्रिकेट टीम बनाकर भरमौर के पालधा गांव के शशी ठाकुर ने 14.50 लाख रुपये जीते हैं। शशी की इस जीत के चर्चे पूरे उपमंडल में हो रहे हैं जबकि पालधा गांव में खुशी का माहौल है। गत दिवस भरत व पाकिस्तान के बीच हुए वर्ड कप क्रिकेट मैच में शशी ठाकुर ने 39 व 49 रुपये प्रति टीम वर्ग में तीन-तीन टीमें बनाई थीं जिसमें से 49 रुपये शुल्क वाली एक टीम ने 4.50 लाख व 39 रुपये शुल्क वाली एक टीम ने 10 लाख का ईनाम दिलवाया है। ghoghad.com
दोनों वर्ग की टीम में शशी ने रोहित शर्मा को कप्तान व मुहम्मद सिराज को उपकप्तान बनाया था। मुहम्मद रिजवान विकेट कीपर, बाबर आजम व श्रेयष अय्यर को बल्लेबाज, रविंद्र जडेजा व हार्दिक पंड्या को ऑलराउंडर के रूप में शामिल किया था जबकि गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मुहम्मद सिराज, एच अली व शाहीन अफरदी को शामिल किया था।
शशी की इस टीम को ड्रीम इलैवन में 905 अंक प्राप्त हुए। ghoghad.com
49 रुपये एंट्री मुकाबले में शशी ठाकुर की टीम को पांचवा स्थान मिला जबकि 39 रुपये एंट्री शुल्क वाले मुकाबले में दूसरा स्थान मिला। ghoghad.com
ड्रीम 11 से मोटी रकम जीतने के बाद शशी ठाकुर आज कार्तिक मंदिर कुगती में माथा टेकने रवाना हो गए हैं। ghoghad.com