Ghoghad.com

04 जुलाई 2023 : भरमौर उपमंडल के कुगती स्थित मुराली मंदिर ढांक में ज्योति राम निवासी उम्र करीब 62 वर्ष गांव खुंड, ग्राम पंचायत प्रंघाला गिरकर फंस गया है। उसे निकालने के लिए पर्वतारोहण विभाग के विशेषज्ञ दल की आवश्यकता है। उक्त व्यक्ति को वहां से निकालने के स्थानीय लोगों के तमाम प्रयास असफल हो चुके हैं ।

गत दिवस ज्योति राम के साथी भेडपालक रोशन राम ने कुगती में लोगों को घटना की जानकारी देकर सहायता के लिए बुलाया लेकिन ज्योती राम ऐसे स्थान पर अटका है जहां से उसे सामान्य क्षमता व साधनों से नहीं निकाला जा सकता। बताया जा रहा है ज्योति राम गम्भीर स्थिति में है व हिलडुल भी नहीं पा रहा है । ज्योति राम गत दिवस से वहीं फंसा हुआ है। प्रधान ग्राम पंचायत प्रंघाला बबली देवी ने प्रशासन से जल्द मदद भेजने की मांग की है। उधर दूसरी ओर स्थानीय विधायक डॉ जनक राज ने कहा कि प्रशासन को तुरंत राहत एवं बचाव कार्य आरम्भ करने के निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि घटनास्थल कुगती गांव से करीब पांच किमी दूर कार्तिक मंदिर के सामने वाली पहड़ी पर है । घटना स्थल के शिखर पर देवी मुराली का मंदिर है। क्षेत्र के भेडपालक इस घाटी में अपने पशुघन के चराते हैं ।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page