चम्बा 25 जुलाई : बीती रात भरमौर उपमंडल की चन्हौता पंचायत के जंगलों में वन निगम के काम में जुटे कामगारों पर भारी पड़ी। चन्हौता पंचायत के कंदलू धार नामक स्थान पर गत रात भारी वर्षा हुई जिससे जंगल के कई पड़े उखड़ गए । इस दौरान इस स्थान पर वन निगम द्वारा ठेकेदार के माध्यम से लकड़ी चिराई-ढुलाई में जुटे कामगारों में से एक गिरते पेड़ की चपेट में आकर घायल हो गया। जिसकी सड़क तक पहुंंचाने से पूर्व मृत्यु हो गई । मृतक की पहचान विनय कुमार पुत्र लैली राम गांव सलावग,डाकघर कुनेड, तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
भारी वर्षा के दौरान जंगल में फंसे शेष 12 लोगों को सुरक्षित निकाल लियाी गया है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर नरेंदर कुमार चौहान ने राजस्व व खंड विकास विभाग के अधिकारियों के साथ घटना स्थल का जायजा लिया व राहत कार्यों की समीक्षा भी की। भारी वर्षा के कारण जंगल से बहे लकड़ी के ठूंठों, चट्टानों व तेज जल प्रवाह ने पंचायत के रिहाशी भागों में भी भारी तबाही मचाई है।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि मृतक के परिवार को राहत राशि जारी कर शव को उन्हें सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन द्वारा मौसम से सम्बंधित जारी सूचना व चेतावनी को गम्भीरता से लें ताकि लोगोंं जानमाल का नुकसान न उठाना पड़े।