चम्बा 16 जुलाई : गत सात जुलाई को हिमाचल प्रदेश में हुई भारी वर्षा के कारण चम्बा जिला में भारी नुक्सान हुआ है। जिला के कई सड़क मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। इनमें से राष्ट्रीय उच्चमार्ग 154ए भी शामिल है। इस उच्च मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण चम्बा से भरमौर क्षेत्र का यातायात सम्पर्क पूरी तरह से कट गया था।
बग्गा, धरवाला, लोथल नामक स्थानों पर क्षति बहुत अधिक होने के कारण इस सड़क मार्ग को यातायात के लिए अभी भी जुगाड़ू तौर पर ही तैयार किया गया है जबकि आज इस सड़क पर से हिमाचल परिवहन निगम की बस ने सवारियों को चम्बा से भरमौर पहुंचा दिया।
गत 15 जुलाई को इस सड़क के बाधित स्थलों पर से हल्के वाहनों को गुजरने की अनुमति प्रदान की गई थी । बीती रात भी सड़क को बड़े वाहनों के आवागमन योग्य बनाने पर कार्य किया गया फलस्वरूप आज सुबह 06ः20 बजे चम्बा से भरमौर के लिए चलने वाली बस ने अपने रूट पर सवारियों को भरमौर पहुंचा दिया।
चालक मुकेश व परिचालक दीपक चौहान ने कहा कि साफ मौसम में इस सड़क पर परिचालन सामान्य है लेकिन वर्षा के दौरान पहाड़ों से पत्थर गिरने व सड़क धंसने का जोखिम बना रहता है जोकि इस पर्वतीय क्षेत्र के लिए सामान्य परिस्थिति है। उन्होंने कहा कि आज एनएच 154ए पर सवारियों की काफी भरमार थी, सभी अपने गन्तव्य तक पहुंचने के लिए टैक्सियों की व्यवस्था कर रहे थे लेकिन निगम की बस को देखते ही वे खुशी से झूम उठे ।
भरमौर में निगम की बड़ी बस पहुंचने की सूचना प्रसारित होने पर लोगों ने राहत की सांस ली है।