चम्बा, 02 जुलाई : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने उद्यान व कृषि विभाग के अधिकारियों से सरकारी योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर पहुंचाने के लिए पूर्ण समर्पण एवं दृढ़ इच्छाशक्ति से कार्य करने का आह्वान किया है ताकि किसानों तथा बागवानों को आधुनिक तकनीकों बारे जानकारी उपलब्ध हो सके।
विधानसभा अध्यक्ष आज बागवानी विभाग चंबा द्वारा भटियात विधानसभा क्षेत्र के
कामला में एक दिवसीय किसान जागरूकता शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि कृषि और बागवानी के लिए किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ व्यक्तिगत रुचि भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए कृषि एवं बागवानी क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों के माध्यम से किसानों व बागवानों को खेती करनी चाहिए। उन्होंने किसानों को मोटे अनाज के उत्पादन के प्रति अपनी रूचि दिखाने और पैदावार करने को लेकर भी प्रेरित किया। उन्होंने संबंधित विभाग को भविष्य में भी विशेष जागरूकता शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र में भूमि कटाव की रोकथाम संबंधी कार्यों के लिए 100 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करवाई गई है। उन्होंने संबंधित विभाग को इन कार्यों के लिए कार्य योजना बनाने के भी निर्देश दिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र में कूल्हो के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर जल शक्ति विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वरोजगार सृजन के लिए अनेक नई योजनाएं आरंभ की हैं, अधिकारी इन योजनाओं को लेकर लोगों को जागरूक करें, नए लोगों को इनसे जोड़ें।
उन्होंने कहा कि सरकार के लिए गरीब आदमी भगवान तुल्य है। उनका कल्याण हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने जागरूकता पर जोर देते हुए कहा कि विभाग अपनी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए उपयुक्त स्थानों पर सही तरीके से जागरूकता शिविर लगाएं। तय करें कि पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे।
उन्होंने किसान जागरूकता शिविर के सफल आयोजन के लिए विभागीय अधिकारियों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उद्यान विभाग द्वारा किसानों तथा बागवानों के लिए लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा किसानों व बागवानों द्वारा रखे गए उत्पादों की सराहना की।
उन्होंने ग्राम पंचायत की मांगों को पूरा करते हुए पंचायत में अतिरिक्त सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 5 लाख की धनराशि देने तथा बच्चों के लिए खेल मैदान और श्मशानघाट के निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
उपनिदेशक उद्यान डॉ. राजीव चन्द्रा ने मुख्यातिथि को सम्मानित किया व उद्यान विभाग द्वारा किसानों के कल्याण के लिए चलाई गई विभिन्न योजनाओं बारे विस्तार से जानकारी दी तथा भटियात विधानसभा क्षेत्र में जलवायु अनुकूल बागवानी की क्या सम्भावनायें है उनके बारे विस्तार से चर्चा की।
शिविर में उपनिदेशक कृषि कुलदीप धीमान और पशुपालन विभाग से डॉ. साक्षी ने भी विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी।
इस दौरान प्रगतिशील किसानों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए।
एसएमएस कृपाल ने कार्यक्रम में पधारने पर सभी का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर एसडीएम पारस अग्रवाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण चंद चेला, ब्लॉक महिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष सुमन कुमारी, प्रधान ग्राम पंचायत कामला अनुराधा देवी, खंड विकास अधिकारी मनीष चौधरी, तहसीलदार सुरेंद्र चौधरी, वन परीक्षेत्र अधिकारी संजीव कुमार सहित विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान व बागवान मौजूद रहे।