घोघड़, चम्बा,18 अक्तूबर : आज दिनांक 18 अगस्त 2023 दिन बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पूलन में 7 दिवसीय NSS (राष्ट्रीय सेवा योजना) विशेष शिविर का समापन हुआ। इस शिवर के समापन के समारोह में संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश भोगल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी ऊषा कुमारी ने समापन समारोह में सात दिन चले इस विशेष शिवर में स्वयसेवियों द्वारा किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
उन्होंने बताया कि शिवर के दौरान गोद लिए गांव पूलन में रास्तों की मुरम्मत एव सफाई और विद्यालय के चारों ओर साफ सफाई का अभियान चलाया गया। प्रारम्भिक स्वास्थ्य केंद्र पूलन की ओर जाने वाले रास्ते की भी साफ-सफाई की गई। स्वयंसेवियों ने इस शिविर के माध्यम से समाज सेवा के गुण सीखने के साथ साथ लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस शिविर के समापन पर कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयंसेवियों को समाज की सुरक्षा व सेवा के लिए प्रेरित किया।